ETV Bharat / sports

मर्टेन्स को हराकर सिमोना हालेप ने जीता प्राग ओपन में 21वां WTA खिताब - सिमोना हालेप news

प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सिमोना हालेप ने एलिस मर्टेन्स को 6-2, 7-5 हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता.

Simona Halep
Simona Halep
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:22 AM IST

प्राग: शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता.

रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद यह हालेप का साल का दूसरा खिताब है.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप और एलिस मर्टेन्स

दुबई चैंपियनशिप के दौरान हालेप के पैर में चोट लगी थी और वह इससे उबर पाती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प हो गईं.

इस जीत के बाद हालेप का मरटेंस के खिलाफ 4-1 का रिकॉर्ड हो गया और इनमें 2-0 का तो क्ले कोर्ट का ही रिकॉर्ड है.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप

इससे पहले हालेप ने शनिवार को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में हमवतन इरीना-कैमेलिया बेगू को 7-6 (2), 6-3 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया जबकि नंबर तीन एलिस मटेर्न्स ने पहले सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा ने 7-5, 7-6 (4) से हराया था.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप

विश्व नंबर दो हालेप ने मैच में चार एस लगाए, लेकिन बेगू के दो डबल फॉल्ट के मुकाबले आठ फॉल्ट किए. उन्होंने अपनी पहली सर्विस के दम पर छह ब्रेक पॉइंट बचाए और फाइनल का टिकट हासिल किया था.

मटेर्न्स ने अपना मुकाबला दो घंटे से कम अपने पिछले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन इस मैच में जीत के लिए उन्हें कुछ संघर्ष करना पड़ा.

Simona Halep, Prague Open
खिताब के साथ सिमोना हालेप

मैच के बाद हालेप ने कहा था कि वह इस महीने के आखिर में होने वाले यूएस ओपन में खेलने का फैसला प्राग के इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी.

यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना होना है, लेकिन कठिन प्रोटोकॉल और कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है.

प्राग: शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी वरीय एलिस मर्टेन्स को हराकर अपना 21वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता.

रोमानिया की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की. फरवरी में दुबई चैंपियनशिप के बाद यह हालेप का साल का दूसरा खिताब है.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप और एलिस मर्टेन्स

दुबई चैंपियनशिप के दौरान हालेप के पैर में चोट लगी थी और वह इससे उबर पाती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं ठप्प हो गईं.

इस जीत के बाद हालेप का मरटेंस के खिलाफ 4-1 का रिकॉर्ड हो गया और इनमें 2-0 का तो क्ले कोर्ट का ही रिकॉर्ड है.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप

इससे पहले हालेप ने शनिवार को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में हमवतन इरीना-कैमेलिया बेगू को 7-6 (2), 6-3 से मात दे फाइनल में प्रवेश किया जबकि नंबर तीन एलिस मटेर्न्स ने पहले सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा ने 7-5, 7-6 (4) से हराया था.

Simona Halep, Prague Open
सिमोना हालेप

विश्व नंबर दो हालेप ने मैच में चार एस लगाए, लेकिन बेगू के दो डबल फॉल्ट के मुकाबले आठ फॉल्ट किए. उन्होंने अपनी पहली सर्विस के दम पर छह ब्रेक पॉइंट बचाए और फाइनल का टिकट हासिल किया था.

मटेर्न्स ने अपना मुकाबला दो घंटे से कम अपने पिछले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन इस मैच में जीत के लिए उन्हें कुछ संघर्ष करना पड़ा.

Simona Halep, Prague Open
खिताब के साथ सिमोना हालेप

मैच के बाद हालेप ने कहा था कि वह इस महीने के आखिर में होने वाले यूएस ओपन में खेलने का फैसला प्राग के इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी.

यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना होना है, लेकिन कठिन प्रोटोकॉल और कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई खिलाड़ियों ने इससे अपना नाम वापस ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.