वॉशिंग्टन : अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरिका की ही एक मैगजीन जिसका नाम 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' है, उन्होंने 50 ऐसे खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं जो बेहद फैशनेबल हैं.
इस लिस्ट में एक भी भारतीय एथलीट का नाम नहीं है. इसमें 41 पुरुष और 9 महिला एथलीट्स के नाम हैं. इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन एथलीट की तीन खासियत देखी गई. इस लिस्ट में स्ट्रांग, सेक्सी और सेंसिबल एथलीट्स ने जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें- 'मैच में ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हम जीत के हकदार हैं'
गौरतलब है कि 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' अमेरिका की 65 साल पुरानी स्पोर्ट्स मैगजीन है. इस लिस्ट में नंबर-1 आने के बाद सेरेना ने कहा,"फैशन और टेनिस से मेरा करिअर जुड़ा रहा है. मैं कोशिश करती हूं कि जब भी मैं कोर्ट पर उतरूं तो स्टेटमेंट बनूं और कॉन्फिडेंट नजर आऊं."