ETV Bharat / sports

सेरेना बनीं दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी, टॉप-50 में एक भी भारतीय शामिल नहीं - serena williams

अमेरिका की एक मैगजीन ने टॉप-50 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने सबसे फैशनेबल एथलीट्स के नाम दिए हैं. इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है. इस लिस्ट में नंबर-1 पर सेरेना विलियम्स हैं.

serena
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 1:10 PM IST

वॉशिंग्टन : अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरिका की ही एक मैगजीन जिसका नाम 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' है, उन्होंने 50 ऐसे खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं जो बेहद फैशनेबल हैं.

इस लिस्ट में एक भी भारतीय एथलीट का नाम नहीं है. इसमें 41 पुरुष और 9 महिला एथलीट्स के नाम हैं. इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन एथलीट की तीन खासियत देखी गई. इस लिस्ट में स्ट्रांग, सेक्सी और सेंसिबल एथलीट्स ने जगह बनाई है.

सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स के अलावा टेनिस के तीन अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारिया शारापोवा हैं, 34वें स्थान पर वीनस विलियम्स और 37वें नंबर पर रोजर फेडरर हैं. आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स एक खिलाड़ी के अलावा एक बिजनेस वुमन भी हैं.

यह भी पढ़ें- 'मैच में ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हम जीत के हकदार हैं'

गौरतलब है कि 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' अमेरिका की 65 साल पुरानी स्पोर्ट्स मैगजीन है. इस लिस्ट में नंबर-1 आने के बाद सेरेना ने कहा,"फैशन और टेनिस से मेरा करिअर जुड़ा रहा है. मैं कोशिश करती हूं कि जब भी मैं कोर्ट पर उतरूं तो स्टेटमेंट बनूं और कॉन्फिडेंट नजर आऊं."

वॉशिंग्टन : अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरिका की ही एक मैगजीन जिसका नाम 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' है, उन्होंने 50 ऐसे खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं जो बेहद फैशनेबल हैं.

इस लिस्ट में एक भी भारतीय एथलीट का नाम नहीं है. इसमें 41 पुरुष और 9 महिला एथलीट्स के नाम हैं. इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन एथलीट की तीन खासियत देखी गई. इस लिस्ट में स्ट्रांग, सेक्सी और सेंसिबल एथलीट्स ने जगह बनाई है.

सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स के अलावा टेनिस के तीन अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारिया शारापोवा हैं, 34वें स्थान पर वीनस विलियम्स और 37वें नंबर पर रोजर फेडरर हैं. आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स एक खिलाड़ी के अलावा एक बिजनेस वुमन भी हैं.

यह भी पढ़ें- 'मैच में ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हम जीत के हकदार हैं'

गौरतलब है कि 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' अमेरिका की 65 साल पुरानी स्पोर्ट्स मैगजीन है. इस लिस्ट में नंबर-1 आने के बाद सेरेना ने कहा,"फैशन और टेनिस से मेरा करिअर जुड़ा रहा है. मैं कोशिश करती हूं कि जब भी मैं कोर्ट पर उतरूं तो स्टेटमेंट बनूं और कॉन्फिडेंट नजर आऊं."

Intro:Body:

सेरेना बनीं दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी, टॉप-50 में एक भी भारतीय शामिल नहीं





अमेरिका की एस मैगजीन ने टॉप-50 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो सबसे फैशनेबल हैं. इस लिस्ट में एक भी भारतीय का नाम नहीं है.

वॉशिंग्टन : अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे फैशनेबल खिलाड़ी बन गई हैं. अमेरिका की ही एक मैगजीन जिसका नाम 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' है, उन्होंने 50 ऐसे खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं जो बेहद फैशनेबल हैं. इस लिस्ट में एक भी भारतीय एथलीट का नाम नहीं है.

इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन एथलीट की तीन खासियत देखी गई. इस लिस्ट में स्ट्रांग, सेक्सी और सेंसिबल एथलीट्स ने जगह बनाई है.

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स के अलावा टेनिस के तीन अन्य खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारिया शारापोवा हैं, 34वें स्थान पर वीनस विलियम्स और 37वें नंबर पर रोजर फेडरर हैं. आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स एक खिलाड़ी के अलावा एक बिजनेस वुमन भी हैं.

गौरतलब है कि 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' अमेरिका की 65 साल पुरानी स्पोर्ट्स मैगजीन है. इस लिस्ट में नंबर-1 आने के बाद सेरेना ने कहा,"फैशन और टेनिस से मेरा करिअर जुड़ा रहा है. मैं कोशिश करती हूं कि जब भी मैं कोर्ट पर उतरूं तो स्टेटमेंट बनूं और कॉन्फिडेंट नजर आऊं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.