ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स फिट, छह महीने के ब्रेक के बाद खेलने को तैयार

अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स अब पूरी तरह फिट हैं और छह महीने के ब्रेक के बाद टेनिस खेलने को तैयार हैं.

Serena Williams
Serena Williams
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 3:46 PM IST

लेक्सिंगटन (अमेरिका) : 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स लेक्सिंगटन के निकट सोमवार से शुरू होने वाले पहले 'टॉप सीड ओपन' की तैयारियों में जुटी हैं. इस टूर्नामेंट को हाल में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में शामिल किया गया है जो इस महीने न्यूयार्क में होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का काम करेगा.

Serena Williams
अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स

मार्च के बाद अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक नहीं जा सकेंगे. इसमें सेरेना की बहन और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्लोआने स्टीफंस और उभरती हुई स्टार कोको गॉफ हिस्सा लेंगी। नौंवी रैंकिंग की खिलाड़ी सेरेना फरवरी में फेड कप में अमेरिका के लिए खेली थीं, उसके बाद से ये उनका पहला टूर्नामेंट होगा.

सेरेना को खून के थक्के और फेंफड़े संबंधित समस्यायें रही हैं जिससे उन्हें कोविड-19 को लेकर ज्यादा सतर्क रहना होगा. अड़तीस साल की खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे काफी बचकर रहना होगा क्योंकि टेनिस खेलना ठीक है लेकिन ये मेरी जिंदगी है और ये मेरा स्वास्थ्य है.''

Serena Williams
सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स, नंबर 9 पर हैं, फरवरी में फेड कप में अमेरिका के लिए खेलने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धा कर रही है.

विक्टोरिया अजारेंका ने कहा, ''आप इतने लंबे समय के लिए अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन वास्तविक मैच खेलने जैसा कुछ भी नहीं है जहां आप वातावरण को जानते हैं. मुझे वास्तव में नहीं पता है कि क्या उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि मैं केवल भीड़ के बिना चार्ल्सटन में एक बार खेली हूं.''

लेक्सिंगटन (अमेरिका) : 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स लेक्सिंगटन के निकट सोमवार से शुरू होने वाले पहले 'टॉप सीड ओपन' की तैयारियों में जुटी हैं. इस टूर्नामेंट को हाल में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में शामिल किया गया है जो इस महीने न्यूयार्क में होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का काम करेगा.

Serena Williams
अमेरिका की 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स

मार्च के बाद अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक नहीं जा सकेंगे. इसमें सेरेना की बहन और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्लोआने स्टीफंस और उभरती हुई स्टार कोको गॉफ हिस्सा लेंगी। नौंवी रैंकिंग की खिलाड़ी सेरेना फरवरी में फेड कप में अमेरिका के लिए खेली थीं, उसके बाद से ये उनका पहला टूर्नामेंट होगा.

सेरेना को खून के थक्के और फेंफड़े संबंधित समस्यायें रही हैं जिससे उन्हें कोविड-19 को लेकर ज्यादा सतर्क रहना होगा. अड़तीस साल की खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे काफी बचकर रहना होगा क्योंकि टेनिस खेलना ठीक है लेकिन ये मेरी जिंदगी है और ये मेरा स्वास्थ्य है.''

Serena Williams
सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स, नंबर 9 पर हैं, फरवरी में फेड कप में अमेरिका के लिए खेलने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धा कर रही है.

विक्टोरिया अजारेंका ने कहा, ''आप इतने लंबे समय के लिए अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन वास्तविक मैच खेलने जैसा कुछ भी नहीं है जहां आप वातावरण को जानते हैं. मुझे वास्तव में नहीं पता है कि क्या उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि मैं केवल भीड़ के बिना चार्ल्सटन में एक बार खेली हूं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.