ETV Bharat / sports

अमेरिकी ओपन खेलने के लिए बेताब हैं 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स -  सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह अमेरिकी ओपन खेलने को बेताब हैं जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी है. यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक होना है.

serena williams
serena williams
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:15 AM IST

न्यूयार्क: 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन खेलना चाहती है.

सेरेना ने अमेरिकी टेनिस संघ के टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान दिखाए गए वीडियो में बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन खेलने को बेताब हैं जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी है.

38 वर्ष की सेरेना पिछले दो साल में फ्लशिंग मीडोज पर उपविजेता रही है.

Serena Williams, US Open
सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन सत्र का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम होता है. यह कोरोना वायरस महामारी के कारण 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा.

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे दर्शकों के बिना आयजित किया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी रखी जाएगी.

Serena Williams, US Open
सेरेना विलियम्स

इसके साथ ही एटीपी के बुधवार को जारी संशोधित कलैंडर के अनुसार एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी.

नए कलैंडर में ऑस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा.

बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी ऑस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है.

Serena Williams, US Open
एटीपी टूर

कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा. एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है. एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था. इसके बाद फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद हो गया.

वहीं, कनाडा में रोजर्स कप पुरुष टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल नहीं खेला जाएगा. टेनिस कनाडा ने बुधवार को घोषणा की कि अब यह टूर्नामेंट सात अगस्त 2021 से शुरू होगा.

टोरंटो और मांट्रियल में बारी बारी से होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल आठ से 16 अगस्त के बीच टोरंटो में खेला जाना था. रोजर्स कप 2020 महिला टूर्नामेंट मांट्रियल में होना था जो अगले साल होगा.

न्यूयार्क: 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन खेलना चाहती है.

सेरेना ने अमेरिकी टेनिस संघ के टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान दिखाए गए वीडियो में बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी ओपन खेलने को बेताब हैं जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी है.

38 वर्ष की सेरेना पिछले दो साल में फ्लशिंग मीडोज पर उपविजेता रही है.

Serena Williams, US Open
सेरेना विलियम्स

अमेरिकी ओपन सत्र का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम होता है. यह कोरोना वायरस महामारी के कारण 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा.

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे दर्शकों के बिना आयजित किया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी रखी जाएगी.

Serena Williams, US Open
सेरेना विलियम्स

इसके साथ ही एटीपी के बुधवार को जारी संशोधित कलैंडर के अनुसार एटीपी टूर की शुरुआत वाशिंगटन ओपन के साथ 14 अगस्त से होगी.

नए कलैंडर में ऑस्ट्रिया ओपन को भी शामिल किया गया है और यह अमेरिका ओपन के दूसरे हाफ में शुरू होगा.

बयान में कहा गया है कि विश्व के शीर्ष 10 एकल खिलाड़ी ऑस्ट्रिया ओपन में भाग लेने में सक्षम नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस समय उन्हें अमेरिका ओपन में खेलना है.

Serena Williams, US Open
एटीपी टूर

कैलेंडर में अंतिम टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होगा. एटीपी के चेयरमैन एंडिया गुडेंजी ने उम्मीद जताई कि इसमें और ज्यादा टूर्नामेंट को शामिल किया जा सकता है. एटीपी चैलेंजर टूर की शुरुआत भी 17 अगस्त से शुरू होगी.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था. इसके बाद फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद हो गया.

वहीं, कनाडा में रोजर्स कप पुरुष टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल नहीं खेला जाएगा. टेनिस कनाडा ने बुधवार को घोषणा की कि अब यह टूर्नामेंट सात अगस्त 2021 से शुरू होगा.

टोरंटो और मांट्रियल में बारी बारी से होने वाला यह टूर्नामेंट इस साल आठ से 16 अगस्त के बीच टोरंटो में खेला जाना था. रोजर्स कप 2020 महिला टूर्नामेंट मांट्रियल में होना था जो अगले साल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.