ऑकलैंड: अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में हमवतन क्रिस्टिना मैक्हेल को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
विलियिम्स ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में मैक्हेल को 3-6, 6-2, 6-3 से हराया.
मैक्हेल ने विलियम्स के खिलाफ एक सेट तो जीता लेकिन वे मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं. दोनों खिलाड़ी चार बार आमने-सामने हुई हैं, लेकिन एक बार फिर सेरेना ने बाजी मारी ली.
डब्ल्यूटीए ने सेरेना के हवाले से लिखा है, "ये मेरे लिए अच्छा मैचा था. मुझे अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए इस तरह के मैचों की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "टूर्नामेंट का समय काफी अहम है और मैच का समय भी. पहला सेट हार कर फिर मैच जीतने में मजा आया, मैं इस बात से खुश हूं कि मैं अभी भी टूर्नामेंट में हूं."
अगले दौर में सेरेना का सामना जर्मनी की लॉरा सेइगमुंड से होगा.
इससे पहले, युगल में सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी ने बुधवार को यहां आसान जीत के साथ एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेरेना और वोजनियाकी अपने करियर में पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रही है.
उन्होंने स्वीडन की योहाना लार्सन और अमेरिका की कारोलिन डोलहाइड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया. ये दोनों हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जोड़ी बनाकर नहीं खेलेंगी जो वोजनियाकी का संन्यास लेने से पहले अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा.