कराची : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी साल 2010 में की थी. शोएब के कारण वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और उनके परिवार से भी काफी करीब हैं. ऐसा ही टीम के खिलाड़ी हसन अली के परिवार के भी वे काफी करीब हैं. हसन की पत्नी सामिया आरजू और सानिया अच्छी सहेली हैं. हाल ही में सानिया ने सामिया को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक ट्वीट लिखा.
सानिया मिर्जा ने दी जन्मदिन की बधाई
गौरतलब है कि हसन अली ने पिछले साल अगस्त में भारतीय मूल की सामिया आरजू से दुबई में शादी की थी. गुरुवार को सामिया का जन्मदिन था और हसन ने ट्वीट करके पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी.
हसन ने ट्वीट करके लिखा, “मेरी पत्नी और सोलमेट और प्यार, जन्मदिन कीबहुत-बहुत बधाई सामिया.” हसन के इस ट्वीट पर वहाब रियाज और शादाब खान नेकमेंट करते हुए सामिया को जन्मदिन की बधाई दी.
-
Wish Samiya from me ❤️ lots of love https://t.co/hqTmMzBNVz
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wish Samiya from me ❤️ lots of love https://t.co/hqTmMzBNVz
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 16, 2020Wish Samiya from me ❤️ lots of love https://t.co/hqTmMzBNVz
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 16, 2020
सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट करके लिखा, “मेरी ओर से सामिया को बधाई देना”. आपको बता दें कि सानिया पहले भी सामिया औऱ हसन के लिए खास दावत रख चुकी हैं.
.
हसन अली और शोएब मलिक हैं करीबी दोस्त
हसन और सामिया आरजू की शादी के एक हफ्ते बाद ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने इस कपल को डिनर पार्टी दी, जो शादी के बाद उनकी पहली दावत थी. हसन अली और शोएब मलिक के बीच में काफी अच्छे रिश्ते हैं. शादी से एक दिन पहले भी सानिया ने हसन अली की टांग खिंचाई करती रहती थीं.
हसन अली साल 2016 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू कियाथा. वो 53 वनडे खेल चुके हैं है और 5.60 इकनॉमी के साथ 82 विकेट लिए है. उन्होंनेसाल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कारण खेल पर पबंदी लगी हुई है और इस कारण पीएसएल भी बीच में ही रोक दिया गया था.