नई दिल्ली: अनुभवी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और देश की टॉप रैंक की एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अगले महीने 16 और 17 अप्रैल को लातविया के खिलाफ होने वाले बिली जीन किंग कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी.
डेविस कप के पूर्व खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम के कप्तान बने रहेंगे. भारत ने पिछले साल उज्बेकिस्तान, कोरिया गणराज्य, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया को हराया था और उसने एशिया/ओशिनिया ग्रुप-1 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद उसे पिछले साल वल्र्ड ग्रुप प्लेऑफ में शामिल किया गया था.
रिजनल ग्रुप इवेंट में टॉप की टीम चीन का सामना नीदरलैंडस से होगा. विश्व ग्रुप प्लेऑफ में 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें क्वालीफायर्स में हारने वाली आठ टीमें, जबकि रिजनल ग्रुप-1 इवेंट में शामिल होने वाली आठ टीमें भाग लेंगी. प्लेऑफ में जीतने वाली टीमें क्वालीफायर्स में पहुंचेंगी, जबकि हारने वाली टीम अपने अपने रिजनल ग्रुप-1 इवेंट 2022 में भाग लेगी.
मार्को सेचिनातो को हराकर गास्केत ने दर्ज की करियर की 550वीं जीत
भारतीय टीम : सानिया मिर्जा, अंकिता रैना, रुतुजा भोसले, जील देसाई, कर्मन कौर थांडी, रिया भाटिया (रिजर्व).