नई दिल्ली: साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में एक बड़ा उलटफेर हुआ. 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को क्वार्टर फाइनल में बुल्गेरिया के ग्रिगोर दिमित्रोवे हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
दिमित्रोव ने यह मैच 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से जीत लिया. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे. 38 वर्षीय फेडरर को मैच के दौरान लगातार पैर में परेशानी हो रही थी. चौथे सेट के बाद वह ब्रेक लेकर अपने ट्रेनर के साथ कोर्ट से बाहर गए, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें वास्तव में क्या परेशानी है.
इन दोनों के बीच इससे पहले कुल सात मुकाबले हुए थे, लेकिन सभी मैच फेडरर के नाम रहे. दिमित्रोव इन मैचों में खेले गए 18 सेट में से केवल दो सेट ही जीत थे. वह 2010 के बाद अमेरिका ओपन के अंतिम-4 में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
सेमीफाइनल में दिमित्रोव का सामना पांचवीं सीड डेनिल मेदवेदेव से होगा. दमदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया.