हैदराबाद : पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स हैं. इन दोनों का इस खेल में दबदबा देखते हुए कोई कह सकता है कि ये बहुत पैसे कमाते होंगे. हालांकि इस साल उनसे भी ज्यादा कमाई टेनिस स्टार रोजर फेडरर की है. इस साल, रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने हैं.
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में नंबर-1 एथलीट रोजर फेडरर हैं. ये लिस्ट जून 2019 से लेकर मई 2020 के बीच की कमाई देखते हुए बनाई गई है. 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को इस मामले में पछाड़ दिया है.
फेडरर ने 106 डॉलर मिलियन की कमाई की है. उसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस एक साल में 105 डॉलर मिलियन और लियोनेल मेसी 104 डॉलर मिलियन की कमाई की है. इस मामले में रोनाल्डो ने मेसी को पीछे छोड़ दिया है और इस एक साल में रोनाल्डो ने मेसी से एक मिलियन डॉलर ज्यादा कमाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: प्रैक्टिस के लिए तैयार CSK, आखिरी कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव
पांच बारे के बैलन डि ऑर विजेता रोनाल्डो ने 60 मिलियन डॉलर अपनी सैलरी से कमाया है और 45 मिलियन डॉलर उन्होंने ब्रैंड एंडॉर्समेंट से कमाया है. बार्सिलोना के मेसी ने 72 मिलियन डॉलर सैलरी से कमाए हैं.