हैदराबाद: रूस की टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 32 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया. इस तरह से अचानक मारिया का रिटायरमेंट की घोषणा करना पूरे टेनिस विश्व को एक झटके की तरह लगा. शारापोवा के इस फैसलें को लेकर टेनिस जगत ने कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दी.
![maria sharapova](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6220647_thum.jpg)
नोवाक जोकोविच ने शारापोवा को "लेजेंड" और "चैंपियन माइंड" कहकर सम्मानित किया.
![novak djokovic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6220647_thu.jpg)
जोकोविच ने कहा, “उनका खेल पर जो प्रभाव रहा, वो न केवल महिलाओं के टेनिस पर, बल्कि सामान्य रूप से टेनिस पर पड़ा.”
जोकोविच ने आगे कहा, "वो एक बहुत ही स्मार्ट लड़की हैं, उन्हें मैं बहुत लंबे समय से जानता हूं. वो एक चैंपियन के जैसा सोचती हैं. वो कभी हार नहीं मानतीं. उन्होंने विशेष रूप से पिछले 5 वर्षों में सभी को अपने खेल से प्रभावित किया है."
![maria sharapova](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6220647_thumbn.jpg)
अमेरिकी दिग्गज बिली जीन किंग ने कहा कि शारापोवा 2004 में 17 वर्षीय विंबलडन चैंपियन के रूप में रातोंरात सनसनी बनने के बाद से "एक महान चैंपियन" के रूप में जानी जाती हैं.
![billie jean king](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6220647_th.jpg)
बिली जीन किंग ने कहा, “जिस दिन मारिया शारापोवा ने 17 साल की उम्र में अपना पहला विंबलडन खिताब जीता, वो उस दिन से ही एक महान चैंपियन बन गई थीं. 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर 1 मारिया को मैं कहना चाहती हूं कि उनका बेस्ट अभी भी आना है."
![Stefanos tsitsipas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6220647_thumb.jpg)
पुरूष टेनिस खिलाड़ी और विश्व नंबर 6 स्टेफानोस सितसिपास ने कहा कि रूस के सभी खिलाड़ी उनकी सफलताओं से ईर्ष्या कर सकते हैं. सितसिपास ने कहा, "मुझे लगता है कि बहुत से लोग उनके करियर से ईर्ष्या करते हैं."
“जाहिर है कि वो एक और महान एथलीट सेरेना से पीछे थीं. मैं कहूंगा कि सेरेना के बाद वो शायद दूसरी सबसे अच्छी खिलाड़ी हैं."