बार्सिलोना : मौजूदा विजेता नडाल ने मायेर को 6-7 (7-9), 6-4, 6-2 से मात दी. नडाल ने ये मैच दो घंटे 50 मिनट में जीता.
मैच के बाद नडाल ने कहा,"ये हालांकि सर्वश्रेष्ठ शुरुआत नहीं है. इस दोपहर में ये अच्छा अहसास नहीं है, लेकिन मैंने अपना रास्ता निकाला और जीत हासिल की. आज ये मुख्य चीज थी." अगले दौर में नडाल का सामना अपने करीबी दोस्त और हमवतन डेविड फेरर से होगा. डेविड ने बुधवार को ही फ्रांस के लुकास पाउइले ने 6-3, 6-1 से हराया.