पुणे : भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को यहां प्री क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया के क्वान सून-वू के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र से बाहर हो गए. प्रजनेश को कोरिया के चौथे वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 3-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी.
प्रजनेश गुणनस्वेरन और क्वान वून सू पहला सेट गंवाने के बाद प्रजनेश ने दूसरे सेट में सून-वू को कड़ी टक्कर दी लेकिन दुनिया के 88वें नंबर के खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए टाईब्रेक में सेट और मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली. प्रजनेश की हार के साथ एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.
प्रजनेश गुणनस्वेरन और क्वान वून सू के बीच हुए मैच के स्कोर इससे पहले सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, शशिकुमार मुकुंद और अर्जुन काधे पहले दौर में ही बाहर हो गए. पुरुष एकल में ऑस्ट्रेलिया के छठे वरीय जेम्स डकवर्थ ने कड़े मुकाबले में टेरो डेनियल को 6-7, 7-6, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.पुरुष युगल में रोमेन आर्नेडो और आंद्रे बेगेमैन की जोड़ी ने उलटफेर करते हुए रोबिन हास और राबर्ट लिंडस्टेड की शीर्ष वरीय जोड़ी को 6-3 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें- PBL-5 : यिंग और प्रणीत के दम पर सेमीफाइनल पहुंचा बेंगलुरू
इससे पहले युवा शशि कुमार मुकुंद को टाटा ओपन महाराष्ट्र के पुरुष एकल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद टेरो डेनियल के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले 23 साल के मुकुंद को एटीपी 250 प्रतियोगिता के पहले दौर में 2-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी.