ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पहले दौर में ही हारे प्रजनेश, सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त - प्रजनेश गुणेश्वरण

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मैच में तासुमा इटो ने भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण को 4-6, 2-6, 5-7 से हराया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:20 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाले एक लौते भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है. उन्हें जापान के तासुमा इटो ने 4-6, 2-6, 5-7 से हराया.

आपको बता दे प्रजनेश क्वालीफायर के आखिरी दौर में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में पहुंच गए थे. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने और एक खिलाड़ी के डोपिंग के कारण प्रतिबंध लगने की वजह से प्रजनेश को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी.

वीडियो

इन खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण मिली थी जगह

मुख्य दौर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर और पोलैंड के कामिल माजराक चोट के कारण बाहर हो गए थे. वहीं, चिली के निकोलस जेरी को डोपिंग के कारण प्रतिबंधित किया गया. इन तीनों के बाहर होने के बाद प्रजनेश को मौका मिला था.

तासुमा इटो
तासुमा इटो

लेकिन वे इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 144 वें रैंकिंग वाले जापानी खिलाड़ी तासुमा इटो से हार गए. यह मैच दो घंटे और एक मिनट तक चला. प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे. यदि प्रजनेश यह मैच जीतते और उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता.

बारिश के कारण मगलवार को खेला गया मैच

प्रजनेश गुणनस्वेरन और जापान के तात्सुमा इटो का मैच सोमवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था और ये मैच सोमवार की बजाए मंगलवार को खेला गया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
तासुमा इटो ने प्रजनेश गुणेश्वरण को हराया

डबल्स में ये खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

पुरूष युगल में भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और पुर्तगाल के जोओ सोउसा से होगा. पुरुष डबल्स में दिविज शरण की रैंकिग 53 है. वहीं रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बाब और माइक ब्रायन से होगी. रोहन बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में 38 वें स्थान पर है.

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

महिला युगल में सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक का सामना चीन की शिंयुन हान और लिन झू से होगा. दो साल बाद कोर्ट पर लौटी सानिया ने हाल ही में किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता. सानिया की डबल्स रैंकिंग में 265 वे स्थान पर है.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाले एक लौते भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है. उन्हें जापान के तासुमा इटो ने 4-6, 2-6, 5-7 से हराया.

आपको बता दे प्रजनेश क्वालीफायर के आखिरी दौर में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में पहुंच गए थे. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने और एक खिलाड़ी के डोपिंग के कारण प्रतिबंध लगने की वजह से प्रजनेश को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी.

वीडियो

इन खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण मिली थी जगह

मुख्य दौर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर और पोलैंड के कामिल माजराक चोट के कारण बाहर हो गए थे. वहीं, चिली के निकोलस जेरी को डोपिंग के कारण प्रतिबंधित किया गया. इन तीनों के बाहर होने के बाद प्रजनेश को मौका मिला था.

तासुमा इटो
तासुमा इटो

लेकिन वे इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 144 वें रैंकिंग वाले जापानी खिलाड़ी तासुमा इटो से हार गए. यह मैच दो घंटे और एक मिनट तक चला. प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे. यदि प्रजनेश यह मैच जीतते और उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता.

बारिश के कारण मगलवार को खेला गया मैच

प्रजनेश गुणनस्वेरन और जापान के तात्सुमा इटो का मैच सोमवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था और ये मैच सोमवार की बजाए मंगलवार को खेला गया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
तासुमा इटो ने प्रजनेश गुणेश्वरण को हराया

डबल्स में ये खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

पुरूष युगल में भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक का सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और पुर्तगाल के जोओ सोउसा से होगा. पुरुष डबल्स में दिविज शरण की रैंकिग 53 है. वहीं रोहन बोपन्ना और जापान के यासुकाता उचियामा की टक्कर अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त बाब और माइक ब्रायन से होगी. रोहन बोपन्ना डबल्स रैंकिंग में 38 वें स्थान पर है.

रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

महिला युगल में सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक का सामना चीन की शिंयुन हान और लिन झू से होगा. दो साल बाद कोर्ट पर लौटी सानिया ने हाल ही में किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल खिताब जीता. सानिया की डबल्स रैंकिंग में 265 वे स्थान पर है.

Intro:Body:

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने वाले एक लौते भारतीय खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है. उन्हें जापान के तासुमा इटो ने 4-6, 2-6, 5-7 से हराया.



आपको बता दे प्रजनेश क्वालीफायर के आखिरी दौर में हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में पहुंच गए थे. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने और एक खिलाड़ी के डोपिंग के कारण प्रतिबंध लगने की वजह से प्रजनेश को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी.



इन खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण मिली थी जगह



मुख्य दौर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर और पोलैंड के कामिल माजराक चोट के कारण बाहर हो गए थे. वहीं, चिली के निकोलस जेरी को डोपिंग के कारण प्रतिबंधित किया गया. इन तीनों के बाहर होने के बाद प्रजनेश को मौका मिला था.



लेकिन वे इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 144 वें रैंकिंग वाले जापानी खिलाड़ी तासुमा इटो से हार गए. यह मैच दो घंटे और एक मिनट तक चला. प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम का मुख्य दौर खेल रहे थे. यदि प्रजनेश यह मैच जीतते और उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होता.



बारिश के कारण मगलवार को खेला गया मैच



प्रजनेश गुणनस्वेरन और जापान के तात्सुमा इटो का मैच सोमवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था और ये मैच सोमवार की बजाए मंगलवार को खेला गया.


Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.