पेरिस : भारत के प्रजनेश गनेश्वरन फ्रेंच ओपन के मुख्य दौर में जगह नहीं बना सके हैं. प्रजनेश को पुरुष एकल के क्वॉलीफाईंग इवेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सजेंडर वुकिच के हाथों हार मिली.
बुधवार को दुनिया के नंबर-141 प्रजनेश 4-6, 6-7 (4) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
प्रजनेश की हार के साथ इस ग्रैंड स्लैम इवेंट में भारत की पुरुष एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई है. इससे पहले भारत के रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल को क्वालीफायर्स के पहले राउंड में हार मिली थी.
क्वालीफायर्स में अब अंकिता रैना के रूप में एकमात्र भारतीय चुनौती बची है, जो महिला एकल मुख्य ड्रॉ के लिए प्रयासरत हैं.
अंकिता गुरुवार को दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा से भिड़ेंगी. अंकिता ने पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया की जोवाना जोविक को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया था.
फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम कैलेंडर का दूसरा ग्रैंड स्लैम इवेंट है. आम तौर पर इसका आयोजन मई-जून में होता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण इसका आयोजन सितम्बर-अक्टूबर में होने जा रहा है.