ETV Bharat / sports

मेड्रिड ओपन के अगले दौर में पहुंचीं ओसाका और हालेप - नाओमी ओसाका

वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और रोमानिया की सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन के महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

osaka
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:10 AM IST

मेड्रिड : लाल बजरी पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतिम-64 के मैच में ओसाका ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से परास्त किया. अगले दौर में उनका सामना स्पेन की सारा सोरिबेस टोरनो से होगा जिन्होंने हमवतन लारा अरुबारेना को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1 से परास्त किया.

सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

हालेप भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. पूर्व नंबर-1 ने चेक गणराज्य की मारगारिटा गासपारयान को 6-0, 6-4 से मात दी. अंतिम-32 में उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से होगा. कोंटा ने अमेरिका की एलीसन रिस्की को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- एशियाई चैम्पियनशिप: सौरव घोषाल पहली बार बने चैंपियन, जोशना ने भी खिताब रखा बरकरार

अमेरिका की स्टीफंस स्लोने ने चेक गणराज्य की पोलोनिया हेर्कोग को 6-2, 7-6(4) से मात दी. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने क्रोएशिया की पेट्रा मेट्रिक को 7-5, 7-6(2) से परास्त करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.

मेड्रिड : लाल बजरी पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतिम-64 के मैच में ओसाका ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से परास्त किया. अगले दौर में उनका सामना स्पेन की सारा सोरिबेस टोरनो से होगा जिन्होंने हमवतन लारा अरुबारेना को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1 से परास्त किया.

सिमोना हालेप
सिमोना हालेप

हालेप भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. पूर्व नंबर-1 ने चेक गणराज्य की मारगारिटा गासपारयान को 6-0, 6-4 से मात दी. अंतिम-32 में उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से होगा. कोंटा ने अमेरिका की एलीसन रिस्की को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- एशियाई चैम्पियनशिप: सौरव घोषाल पहली बार बने चैंपियन, जोशना ने भी खिताब रखा बरकरार

अमेरिका की स्टीफंस स्लोने ने चेक गणराज्य की पोलोनिया हेर्कोग को 6-2, 7-6(4) से मात दी. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने क्रोएशिया की पेट्रा मेट्रिक को 7-5, 7-6(2) से परास्त करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.

Intro:Body:

मेड्रिड ओपन के अगले दौर में पहुंचीं ओसाका और हालेप



मेड्रिड : वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और रोमानिया की सिमोना हालेप ने मेड्रिड ओपन के महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

लाल बजरी पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतिम-64 के मैच में ओसाका ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से परास्त किया. अगले दौर में उनका सामना स्पेन की सारा सोरिबेस टोरनो से होगा जिन्होंने हमवतन लारा अरुबारेना को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1 से परास्त किया.

हालेप भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. पूर्व नंबर-1 ने चेक गणराज्य की मारगारिटा गासपारयान को 6-0, 6-4 से मात दी. अंतिम-32 में उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से होगा. कोंटा ने अमेरिका की एलीसन रिस्की को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.

अमेरिका की स्टीफंस स्लोने ने चेक गणराज्य की पोलोनिया हेर्कोग को 6-2, 7-6(4) से मात दी. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने क्रोएशिया की पेट्रा मेट्रिक को 7-5, 7-6(2) से परास्त करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.