मेड्रिड : लाल बजरी पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतिम-64 के मैच में ओसाका ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से परास्त किया. अगले दौर में उनका सामना स्पेन की सारा सोरिबेस टोरनो से होगा जिन्होंने हमवतन लारा अरुबारेना को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1 से परास्त किया.
हालेप भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. पूर्व नंबर-1 ने चेक गणराज्य की मारगारिटा गासपारयान को 6-0, 6-4 से मात दी. अंतिम-32 में उनका सामना ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा से होगा. कोंटा ने अमेरिका की एलीसन रिस्की को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें- एशियाई चैम्पियनशिप: सौरव घोषाल पहली बार बने चैंपियन, जोशना ने भी खिताब रखा बरकरार
अमेरिका की स्टीफंस स्लोने ने चेक गणराज्य की पोलोनिया हेर्कोग को 6-2, 7-6(4) से मात दी. स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने क्रोएशिया की पेट्रा मेट्रिक को 7-5, 7-6(2) से परास्त करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया.