न्यू यॉर्क : विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोकाव जोकोविच ने बुधवार को काइल एडमुंड को यूएस ओपन के दूसरे दौर में मात देकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. इंग्लैंड के एडमुंड को नोवाक ने दूसरे दौर में 6-7, 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी. आपको बता दें कि सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी अपना चौथा यूएस ओपन टाइटल जीतने की रेस में हैं और वे इस ग्रैंड स्लैम को जीतने के प्रबल दावेदार भी हैं.
इस बार यूएस ओपन का हिस्सा रोजर फेडरर और राफेल नडाल नहीं हैं इसलिए कहा जा सकता है कि ये टूर्नामेंट जीतना जोकोविच के लिए थोड़ा आसान जरूर हो जाएगा.
आपको बता दें कि नडाल ने कोरोनावायरस महामारी के बीच यूएस ओपन के लिए कहीं भी सफर करना सही नहीं समझा, तो वहीं फेडरर अपनी चोट से उभर रहे हैं इसलिए वे यूएस ओपन नहीं आ सके. फेडरर इस पूरे साल टेनिस से दूर रहने वाले हैं.
एडमुंड के खिलाफ मैच में जोकोविच ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन फिर उन्होंने धमाकेदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीते गए. अगर इस बार जोकोविच यूएस ओपन जीत जाते हैं तो ये उनके करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम होगा. वे अगर जारी ओपन जीतते हैं तो वे नडाल (19) से सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम पीछे होंगे और फेडरर (20) से दो ग्रैंड स्लैम पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें- नवंबर में खेले जाएंगे PSL 2020 के बचे हुए मैच, तारीखों का हुआ एलान
गौरतलब है कि कोविड-19 के बीच यूएस ओपन काफी एहतियात बरत कर खेला जा रहा है. तीसरे राउंड में जोकोविच का सामना शुक्रवार (4 सितंबर) को जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा.