ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन के अंतिम-16 में पहुंचे नोवाक जोकोविच, कोलंबिया के खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी मात - Roland Garros

नोवाक जोकोविच ने अपने तीसरे दौर के मैच में कोलंबिया के डेनियल गलान को 6-0, 6-3, 6-2 से हरा कर अंतिम-16 में जगह बना ली है.

Novak Djokovic
Novak Djokovic
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 12:28 PM IST

पैरिस : टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में अंतिम-16 में जगह बना ली है. उन्होंने कोलंबिया के डेनियल गलान को सीधे सेटों में मात दी. जोकोविच ने 6-0, 6-3, 6-2 से गलान को हराया. 33 वर्षीय नोवाक शनिवार को लगातार 11वें साल उन्होंने अंतिम-16 में जगह बनाई है.

नोवाक ने अपने 153वें रैंक वाले विरोधी खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया इस दौरान हल्की हल्की बारिश भी होने लगी थी. गौरतलब है कि 12 बार के चैंपियन राफेल नडाल बिना सेट हारे चौथे दौर में पहुंचे और अब उनका सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा.

स्कोरबोर्ड
स्कोरबोर्ड

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच के विरोधी गलान जो क्वॉलिफाई करने से चूक गए, उनको कोर्ट फिलिप चैट्रियर में मौजूद गिने चुने दर्शकों से सराहना मिली.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "मैंने फोरकास्ट देखा था और वो अच्छा नहीं दिख रहा था. अगर आपके पास रूफ है तो आप इस्तेमाल क्यों नहीं करते. मुझे लगता है कि हमने समय बर्बाद किया."

यह भी पढ़ें- श्रीसंत ने दिया KKR को कप्तान बदलने का सुझाव, बोले कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जिम्मेदारी

जोकोविच इस फ्रेंच ओपन जीतने के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अब तक कुल 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. अगर वे इस साल फ्रेंच ओपन जीत जाते हैं तो ये उनका दूसरा फ्रेंच ओपन का खिताब होगा.

पैरिस : टॉप सीड नोवाक जोकोविच ने जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में अंतिम-16 में जगह बना ली है. उन्होंने कोलंबिया के डेनियल गलान को सीधे सेटों में मात दी. जोकोविच ने 6-0, 6-3, 6-2 से गलान को हराया. 33 वर्षीय नोवाक शनिवार को लगातार 11वें साल उन्होंने अंतिम-16 में जगह बनाई है.

नोवाक ने अपने 153वें रैंक वाले विरोधी खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया इस दौरान हल्की हल्की बारिश भी होने लगी थी. गौरतलब है कि 12 बार के चैंपियन राफेल नडाल बिना सेट हारे चौथे दौर में पहुंचे और अब उनका सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा.

स्कोरबोर्ड
स्कोरबोर्ड

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच के विरोधी गलान जो क्वॉलिफाई करने से चूक गए, उनको कोर्ट फिलिप चैट्रियर में मौजूद गिने चुने दर्शकों से सराहना मिली.

जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "मैंने फोरकास्ट देखा था और वो अच्छा नहीं दिख रहा था. अगर आपके पास रूफ है तो आप इस्तेमाल क्यों नहीं करते. मुझे लगता है कि हमने समय बर्बाद किया."

यह भी पढ़ें- श्रीसंत ने दिया KKR को कप्तान बदलने का सुझाव, बोले कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जिम्मेदारी

जोकोविच इस फ्रेंच ओपन जीतने के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अब तक कुल 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. अगर वे इस साल फ्रेंच ओपन जीत जाते हैं तो ये उनका दूसरा फ्रेंच ओपन का खिताब होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.