ETV Bharat / sports

बर्नार्ड टामिच को हराकर नोवाक जोकोविच मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे - मियामी ओपन

विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिच पर 7-6 6-2 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

Novak Djokovic
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 11:54 PM IST

हैदराबाद : इंडियन वेल्स में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया था. जर्मन खिलाड़ी ने जोकोविच पर करियर की पहली जीत दर्ज की थी जिसके बाद वापसी करते हुए एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

बर्नार्ड टामिच को हराकर नोवाक जोकोविच मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे


महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं. मियामी ओपन में बड़ा उलटफेर इंडियन वेल्स मास्टर्स के विजेता डोमिनिक थिएम के हारने से हुआ. हुबर्ट हुर्कास्ज ने थिएम को 4-6 4-6 से हराया.

हैदराबाद : इंडियन वेल्स में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया था. जर्मन खिलाड़ी ने जोकोविच पर करियर की पहली जीत दर्ज की थी जिसके बाद वापसी करते हुए एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

बर्नार्ड टामिच को हराकर नोवाक जोकोविच मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे


महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं. मियामी ओपन में बड़ा उलटफेर इंडियन वेल्स मास्टर्स के विजेता डोमिनिक थिएम के हारने से हुआ. हुबर्ट हुर्कास्ज ने थिएम को 4-6 4-6 से हराया.
Intro:Body:

विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिच पर 7-6 6-2 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

हैदराबाद : इंडियन वेल्स में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर ने विश्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया था. जर्मन खिलाड़ी ने जोकोविच पर करियर की पहली जीत दर्ज की थी जिसके बाद वापसी करते हुए एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं. मियामी ओपन में बड़ा उलटफेर इंडियन वेल्स मास्टर्स के विजेता डोमिनिक थिएम के हारने से हुआ. हुबर्ट हुर्कास्ज ने थिएम को 4-6 4-6 से हराया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.