लंदन: वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौवीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में कदम रखा. वो ऐसा करने वाले तीसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.
अपने 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे जोकोविक से पहले जिमी कॉनर्स और रोजर फेडरर ही नौ या उससे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
टॉप सीड जोकोविक ने 21वीं सीड गोफिन को एक घंटे 57 मिनट में शिकस्त दी.
सेमीफाइनल में शुक्रवार को जोकोविक का सामना रोबटरे बतिस्ता अगुट और गुइडो पेला के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. जोकोविक की नजरें पांचवें विंबलडन और 16वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं.