ETV Bharat / sports

नोवाक जोकोविच और मेदवेदेव पेरिस मास्टर्स सेमीफाइनल में - पैरिस मास्टर्स

जोकोविच का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज से होगा जो सितंबर में अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हारने के बाद पहली बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हुरकाज ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-2, 6-7, 7-5 से मात दी.

Novak Djokovic and Daniil medvedev enters Semi final
Novak Djokovic and Daniil medvedev enters Semi final
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:31 PM IST

पेरिस: शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के गैर वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और और अब उनकी नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर लगी है.

जोकोविच अगर जीतते हैं तो उनका यह 37वां मास्टर्स खिताब भी होगा. फिलहाल उनके और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल के नाम 36 मास्टर्स खिताब है.

ये भी पढ़ें- ICC T20 world Cup 2021: सरल भाषा में जानिए हर टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने का समीकरण

जोकोविच का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज से होगा जो सितंबर में अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हारने के बाद पहली बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हुरकाज ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-2, 6-7, 7-5 से मात दी.

गत चैम्पियन मेदवेदेव ने फ्रांस के क्वालीफायर हुजो गास्टन को 7-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. ज्वेरेव ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 7-5, 6-4 से मात दी.

पेरिस: शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के गैर वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और और अब उनकी नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर लगी है.

जोकोविच अगर जीतते हैं तो उनका यह 37वां मास्टर्स खिताब भी होगा. फिलहाल उनके और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल के नाम 36 मास्टर्स खिताब है.

ये भी पढ़ें- ICC T20 world Cup 2021: सरल भाषा में जानिए हर टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने का समीकरण

जोकोविच का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज से होगा जो सितंबर में अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हारने के बाद पहली बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हुरकाज ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-2, 6-7, 7-5 से मात दी.

गत चैम्पियन मेदवेदेव ने फ्रांस के क्वालीफायर हुजो गास्टन को 7-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. ज्वेरेव ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 7-5, 6-4 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.