मेलबर्न : सोशल मीडिया पर टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस और उनकी गर्लफ्रेंड चियारा पस्सारी के साथ ब्रेकअप की अफवाहें उड़ने लगी थीं. इस हफ्ते चियारा ने एक अजीब इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी जो 'चीटर्स' के बारे में थी. इस स्टोरी के पोस्ट होने के बाद निक ने चियारा के साथ सभी फोटो डिलीट कर दी थी.
पस्सारी ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी का भी नाम टैग नहीं किया था. उन्होंने लिखा था- धोखा देने वाले हमेशा चाहेंगे कि आप ईमानदार रहें और वो धोखा करते रहें. अब सब ठीक हो रहा है.
आपको बता दें कि निक और चियारा ने पिछले साल से ही डेट करना शुरू किया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला मैच जीतने के बाद उन्होंने कैमरा लेंस पर एक मेसेज लिखा. उन्होंने लिखा- मिस यू चिजेल.
उन्होंने मैच के बाद कहा, "ऐसा लग रहा है कि मेरी उम्र हो गई है. इस खेल ने मुझे काफी तनाव दिया है. मैं बूढ़ा महसूस कर रहा हूं. दिन के आखिर में बस ये एक मैच ही है. ये सच है कि मैं मैच के दौरान आक्रमक होता हूं, मैं हमेशा जीतना चाहता हूं. जिस जगह पर मैं हूं उससे खुश हूं. मैं स्वस्थ हूं. मेरे पास अच्छे दोस्त हैं, अच्छा परिवार है, घर पर बहुत अच्छी गर्लफ्रेंड है- मैं ब्लेस्ड हूं. मेरी ओर देखो, मैं अब समझदार हो गया हूं."
यह भी पढ़ें- अपनी गर्लफ्रेंड को कहो कि मेरे बॉक्स से बाहर जाए... किर्गियोस फिर कोर्ट पर तहश में आए
इस मैच के बाद वो होटल के कमरे में आ कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल करने लगे और बाद में उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा- आज की रात के लिए मेरी रिकवरी चियारा पस्सारी.