ETV Bharat / sports

निक किर्गियोस ने फ्रेंच ओपन 2020 से हटने के दिए संकेत - nick krgiyos hints at getting out of French open

निक किर्गियोस ने कहा, "मैं जानता हूं कि कई खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ओपन में खेल के बड़े नाम देखे जाएंगे क्योंकि वह अपने स्वास्थ को जोखिम में डाल वहां खेलने नहीं जाएंगे."

Nick krgiyos
Nick krgiyos
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:23 PM IST

कैनबरा: अमेरिका ओपन में से नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने फ्रेंच ओपन से बाहर होने के संकेत दिए हैं. किर्गियोस के अलावा स्पेन के राफेल नडाल ने कोविड-19 के कारण अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया है वहीं विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी अमेरिकी ग्रैंड स्लैम में न खेलने का फैसला किया है.

निक किर्गियोस ने कहा, "मैं जानता हूं कि कई खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ओपन में खेल के बड़े नाम देखे जाएंगे क्योंकि वह अपने स्वास्थ को जोखिम में डाल वहां खेलने नहीं जाएंगे."

उन्होंने कहा, "मैं नडाल के फैसले से हैरान नहीं हूं. मुझे लगता है कि वो फ्रेंच ओपन पर नजरे जमाए हुए हैं."

nick krgiyos
निक किर्गियोस

साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन मई के आखिरी में खेला जाना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया और अब यह टूर्नार्मेंट 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इससे पहले अमेरिका ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा.

उन्होंने कहा, "अगर मुझे खेलना होगा तो मैं निश्चित तौर पर साल के इस समय यूरोप में खेला चाहूंगा. लेकिन मेरे यूरोप में खेलने की काफी कम संभावना है- ईमानदारी से कहूं तो बहुत कम."

वर्ल्ड नंबर-40 इस खिलाड़ी ने कहा, "मैं इस समय का उपयोग घर में रहते हुए करूंगा.. ट्रेनिंग करूंगा, अपने परिवार, दोस्तों के साथ रहूंगा. जिम्मेदारी से काम लूंगा और जब तक मुझे सही नहीं लगता मैं इंतजार करूं."

कैनबरा: अमेरिका ओपन में से नाम वापस लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पुरुष टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने फ्रेंच ओपन से बाहर होने के संकेत दिए हैं. किर्गियोस के अलावा स्पेन के राफेल नडाल ने कोविड-19 के कारण अमेरिका ओपन से नाम वापस ले लिया है वहीं विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी अमेरिकी ग्रैंड स्लैम में न खेलने का फैसला किया है.

निक किर्गियोस ने कहा, "मैं जानता हूं कि कई खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अमेरिका ओपन में खेल के बड़े नाम देखे जाएंगे क्योंकि वह अपने स्वास्थ को जोखिम में डाल वहां खेलने नहीं जाएंगे."

उन्होंने कहा, "मैं नडाल के फैसले से हैरान नहीं हूं. मुझे लगता है कि वो फ्रेंच ओपन पर नजरे जमाए हुए हैं."

nick krgiyos
निक किर्गियोस

साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन मई के आखिरी में खेला जाना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया और अब यह टूर्नार्मेंट 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इससे पहले अमेरिका ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा.

उन्होंने कहा, "अगर मुझे खेलना होगा तो मैं निश्चित तौर पर साल के इस समय यूरोप में खेला चाहूंगा. लेकिन मेरे यूरोप में खेलने की काफी कम संभावना है- ईमानदारी से कहूं तो बहुत कम."

वर्ल्ड नंबर-40 इस खिलाड़ी ने कहा, "मैं इस समय का उपयोग घर में रहते हुए करूंगा.. ट्रेनिंग करूंगा, अपने परिवार, दोस्तों के साथ रहूंगा. जिम्मेदारी से काम लूंगा और जब तक मुझे सही नहीं लगता मैं इंतजार करूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.