ETV Bharat / sports

हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल से हटीं नाओमी ओसाका

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नाओमी ओसाका ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल से नाम वापिस ले लिया. टूर्नामेंट आयोजकों ने चैंपियनशिप मैच से डेढ घंटे पहले ओसाका के फैसले का एलान किया.

Naomi Osaka
Naomi Osaka
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:47 AM IST

न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शनिवार को होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल से नाम वापिस ले लिया जिससे विक्टोरिया अजारेंका को वॉकओवर मिल गया.

टूर्नामेंट आयोजकों ने चैंपियनशिप मैच से डेढ घंटे पहले ओसाका के फैसले का एलान किया. ओसाका ने एक बयान में कहा, "मुझे दुख है कि चोट के कारण पीछे हटना पड़ रहा है. कल मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और मैं उससे उबर नहीं सकी."

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

इससे पहले ओसाका ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का अपना फैसला बदल दिया था और वो मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थी.

ओसाका ने अमेरिका में अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक पर पुलिसकर्मी के अत्याचार के विरोध में इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का गुरुवार को निर्णय लिया था.

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी गुरुवार को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना था लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया था और टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार का खेल निलंबित कर मैचों के शुक्रवार को कराने की घोषणा की थी.

ओसाका ने जारी बयान में कहा था, "जैसा कि आप सब जानते हैं, मैं नस्लवाद अन्याय और लगातार हो रही पुलिस हिंसा के विरोध में कल टूर्नामेंट से हट गई थी."

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

उन्होंने आगे कहा, " मेरी घोषणा के बाद, डब्ल्यूटीए और यूएसटीए के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने खेलने का उनका अनुरोध मान लिया है. उन्होंने शुक्रवार तक सभी मैचों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था. मैं डब्ल्यूटीए और टूर्नामेंट को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं."

नेशलब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिए गए थे.

न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शनिवार को होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल से नाम वापिस ले लिया जिससे विक्टोरिया अजारेंका को वॉकओवर मिल गया.

टूर्नामेंट आयोजकों ने चैंपियनशिप मैच से डेढ घंटे पहले ओसाका के फैसले का एलान किया. ओसाका ने एक बयान में कहा, "मुझे दुख है कि चोट के कारण पीछे हटना पड़ रहा है. कल मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और मैं उससे उबर नहीं सकी."

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

इससे पहले ओसाका ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का अपना फैसला बदल दिया था और वो मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थी.

ओसाका ने अमेरिका में अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक पर पुलिसकर्मी के अत्याचार के विरोध में इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का गुरुवार को निर्णय लिया था.

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी गुरुवार को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना था लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया था और टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार का खेल निलंबित कर मैचों के शुक्रवार को कराने की घोषणा की थी.

ओसाका ने जारी बयान में कहा था, "जैसा कि आप सब जानते हैं, मैं नस्लवाद अन्याय और लगातार हो रही पुलिस हिंसा के विरोध में कल टूर्नामेंट से हट गई थी."

Naomi Osaka, Western & Southern final
नाओमी ओसाका

उन्होंने आगे कहा, " मेरी घोषणा के बाद, डब्ल्यूटीए और यूएसटीए के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने खेलने का उनका अनुरोध मान लिया है. उन्होंने शुक्रवार तक सभी मैचों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था. मैं डब्ल्यूटीए और टूर्नामेंट को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं."

नेशलब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.