न्यूयॉर्क: नाओमी ओसाका ने बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शनिवार को होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल से नाम वापिस ले लिया जिससे विक्टोरिया अजारेंका को वॉकओवर मिल गया.
टूर्नामेंट आयोजकों ने चैंपियनशिप मैच से डेढ घंटे पहले ओसाका के फैसले का एलान किया. ओसाका ने एक बयान में कहा, "मुझे दुख है कि चोट के कारण पीछे हटना पड़ रहा है. कल मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और मैं उससे उबर नहीं सकी."
इससे पहले ओसाका ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का अपना फैसला बदल दिया था और वो मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थी.
ओसाका ने अमेरिका में अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक पर पुलिसकर्मी के अत्याचार के विरोध में इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल नहीं खेलने का गुरुवार को निर्णय लिया था.
दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी गुरुवार को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना था लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया था और टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार का खेल निलंबित कर मैचों के शुक्रवार को कराने की घोषणा की थी.
ओसाका ने जारी बयान में कहा था, "जैसा कि आप सब जानते हैं, मैं नस्लवाद अन्याय और लगातार हो रही पुलिस हिंसा के विरोध में कल टूर्नामेंट से हट गई थी."
उन्होंने आगे कहा, " मेरी घोषणा के बाद, डब्ल्यूटीए और यूएसटीए के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने खेलने का उनका अनुरोध मान लिया है. उन्होंने शुक्रवार तक सभी मैचों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा था. मैं डब्ल्यूटीए और टूर्नामेंट को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं."
नेशलब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिए गए थे.