न्यूयॉर्क: मौजूदा चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका ने युवा खिलाड़ी कोरी 'कोको' गौफ को यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में करारी शिकस्त दी. ओसाका ने अमेरिका की 15 वर्षीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से पराजित किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौफ ने विंबलडन में दिग्गज वीनस विलियम्स को मात दी थी और इस प्रतियोगिता में भी बेहतरीन शुरुआत की, हालांकि, वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका के खिलाफ वह उलटफेर करने में कामयाब नहीं हो पाई.
ओसाका मुकाबले की शुरुआत से ही गौफ से बेहतर नजर आई, उन्होंने पहले सेट में तीन बार गौफ सर्विस ब्रेक की जीत दर्ज करते हुए मैच में बढ़त बना ली. दूसरे सेट में उन्होंने गौफ को संभलने का भी मौका नहीं दिया, यह मैच कुल एक घंटे और पांच मिनट तक चला,
प्री-क्वार्टर फाइनल में ओसाका का सामना डेनमार्क की बेलिंडा बेनकिक से होगा.