ETV Bharat / sports

नस्लीय अन्याय से खफा नाओमी ओसाका ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन सेमीफाइनल से वापस लिया नाम

नस्लीय अन्याय के विरोध में जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से नाम वापस लेने का फैसला किया.

Naomi Osaka
Naomi Osaka
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:34 AM IST

न्यूयॉर्क: वर्ल्ड नंबर-10 जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने नस्लीय अन्याय के विरोध में यहां हो रहे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया है.

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका बुधवार को ऐनेट कोंटावेट को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उनका सामना एलिस मर्टिनेस से होना था.

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के अश्वेत जैकब ब्लैक को उसके बच्चे के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी थी. इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से खफा ओसाका ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया.

Naomi Osaka, Western & Southern
नाओमी ओसाका

इसके बाद नस्लीय असमानता के विरोध में वेस्टर्न और सदर्न ओपन टूर्नामेंट के खेल को गुरुवार को रोक दिया गया. फिलहाल के लिए इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.

ओसाका ने ट्वीटर पर लिखा, "एक एथलीट होने से पहले मैं एक अश्वेत महिला हूं. एक अश्वेत महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हाथ में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मामले हैं, जिन पर मुझे टेनिस खेलने से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत कुछ नहीं बदल जाएगा. मगर एक खिलाड़ी होने के नाते अगर बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी."

ओसाका ने लिखा कि पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है. मैं थक चुकी हूं. आखिर यह कब रूकेगा?

अमेरिका की अश्वेत खिलाड़ी सलोनी स्टीफन्स ने ओसाका के ट्वीट के रिट्वीट करके कहा, "मुझे तुम पर गर्व है." मिलोस राओनिच ने भी बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि एटीपी और डब्ल्यूटीए को इस पर संयुक्त कार्रवाई के बारे में सोचना चाहिए.

बता दें इसके अलावा नेशलब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिए गए.

न्यूयॉर्क: वर्ल्ड नंबर-10 जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने नस्लीय अन्याय के विरोध में यहां हो रहे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया है.

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका बुधवार को ऐनेट कोंटावेट को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उनका सामना एलिस मर्टिनेस से होना था.

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में बीते रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के अश्वेत जैकब ब्लैक को उसके बच्चे के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी थी. इसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से खफा ओसाका ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया.

Naomi Osaka, Western & Southern
नाओमी ओसाका

इसके बाद नस्लीय असमानता के विरोध में वेस्टर्न और सदर्न ओपन टूर्नामेंट के खेल को गुरुवार को रोक दिया गया. फिलहाल के लिए इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है.

ओसाका ने ट्वीटर पर लिखा, "एक एथलीट होने से पहले मैं एक अश्वेत महिला हूं. एक अश्वेत महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हाथ में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मामले हैं, जिन पर मुझे टेनिस खेलने से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत कुछ नहीं बदल जाएगा. मगर एक खिलाड़ी होने के नाते अगर बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी."

ओसाका ने लिखा कि पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है. मैं थक चुकी हूं. आखिर यह कब रूकेगा?

अमेरिका की अश्वेत खिलाड़ी सलोनी स्टीफन्स ने ओसाका के ट्वीट के रिट्वीट करके कहा, "मुझे तुम पर गर्व है." मिलोस राओनिच ने भी बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि एटीपी और डब्ल्यूटीए को इस पर संयुक्त कार्रवाई के बारे में सोचना चाहिए.

बता दें इसके अलावा नेशलब बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.