टोक्यो: इस साल की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जापान की नाओमी ओसाका का कहना है कि उन्हें लैंगिक समानता पर किए गए कार्यो पर गर्व है.
ओसाका इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां कर रही हैं. उन्होंने हाल ही टोक्यो 2020 आयोजन समिति की अध्यक्ष बनीं सेइको हाशिमोतो की नियुक्ति पर अपनी राय रखी और महिलाओं के नेतृत्व को महत्वपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें- गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे
ओसाका ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की वेबसाइट में छपे एक इंटरव्यू में कहा, "जापान की और पूरे दुनिया की महिलाओं के लिए ये काफी महत्वपूर्ण लम्हा है. मैं उम्मीद करती हूं कि जो भी युवा लड़कियां बड़े सपने देखती हैं वो इससे प्रेरित होंगी और उन्हें पता चलेगा कि सबकुछ संभव है."
उन्होंने कहा, "टेनिस कोर्ट के बाद मेरा महत्वपूर्ण जुनून दुनिया में युवाओं का समर्थन करना तथा उन्हें सशक्त बनाना है."
ओसाका ने बताया कि उन्होंने लड़कियों को सशक्त करने के लिए एक अकादमी लांच की है.
ये भी पढ़े : ब्राजील के इस राज्य में फुटबॉल खेलना किया गया बंद, जानिए वजहC
ओसाका ने कहा, "अपने कुछ प्रायोजकों की मदद से मैंने नाओमी ओसाका अकादमी लॉन्च की है. ये पहल खेल के जरिए लड़कियों की जीवन को बदलने के लिए है."