लंदन : चौथी सीड डेनिल मेदवेदेव ने विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मात दी. मेदवेदेव ने यह मैच 6-3, 6-3 से अपने नाम किया.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मेदवेदेव पिछले साल इस टूर्नामेंट में कदम नहीं रख पाए थे. इस बार उन्होंने दो दिन पहले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में मात दे अपनी पहली जीत हासिल की.
ग्रुप टोक्यो 1970 में बुधवार को खेले गए मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बात को लेकर आश्वास्त हूं कि उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला, लेकिन यह हर किसी के साथ होता है. मैं हमेशा कहता हूं कि बिग थ्री चैम्पियंस हैं क्योंकि यह उनके लिए काफी कम होता है. उन्हें हराना अभी भी मुश्किल है, उनके बुरे दिन पर भी. इसलिए मैं इस जीत से काफी खुश हूं."
-
A Med on a mission.
— US Open Tennis (@usopen) November 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Daniil Medvedev takes down the World No. 1 in London! #NittoATPFinals pic.twitter.com/4UkrDx8gWL
">A Med on a mission.
— US Open Tennis (@usopen) November 18, 2020
Daniil Medvedev takes down the World No. 1 in London! #NittoATPFinals pic.twitter.com/4UkrDx8gWLA Med on a mission.
— US Open Tennis (@usopen) November 18, 2020
Daniil Medvedev takes down the World No. 1 in London! #NittoATPFinals pic.twitter.com/4UkrDx8gWL
डॉमिनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स में राफेल नडाल को हराया
वहीं, ज्वेरेव ने जर्मनी के डिएगो श्वाट्रजमैन को 6-3, 4-6, 6-3, से हरा दिया. ज्वेरेव ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने आप को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका दिया." ज्वेरेव और जोकोविच शुक्रवार को एक दूसरे के सामने होंगे.