ETV Bharat / sports

सिनसिनाटी ओपन : शारापोवा और वीनस विलियम्स को मिला वाइल्डकार्ड - वाइल्डकार्ड

अमेरिका के ओहियो में 10-18 अगस्त के बीच होने वाले सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में मारिया शारापोवा और वीनस विलियम्स को वाइल्डकार्ड दिया गया.

सिनसिनाटी ओपन
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:37 AM IST

वॉशिंगटन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स को सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड दिया गया है.

आयोजको ने कहा कि 10 से 18 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे.

मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

टूर्नामेंट निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा,"मारिया और वीनस टेनिस के इतिहास के दो महान चैंपियन हैं. हम दोनों के इस विश्व स्तरीय फील्ड से जुड़ने और प्रतियोगिता के शुरू होने के लिए उत्सुक हैं."

शारापोवा ने अपने करियर में कुल 36 खिताब जीते हैं जिसमें पांच मेजर टूर्नामेंट शामिल हैं. वो उन छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया हैं.

वीनस विलियम्स
वीनस विलियम्स

दूसरी ओर, विलियम्स ने अपने लंबे करियर में कुल 49 खिताब जीते हैं. वो 11 सप्ताह तक विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रही थी. उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में एकल वर्ग का स्वर्ण भी जीता है.

वॉशिंगटन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स को सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड दिया गया है.

आयोजको ने कहा कि 10 से 18 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे.

मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

टूर्नामेंट निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा,"मारिया और वीनस टेनिस के इतिहास के दो महान चैंपियन हैं. हम दोनों के इस विश्व स्तरीय फील्ड से जुड़ने और प्रतियोगिता के शुरू होने के लिए उत्सुक हैं."

शारापोवा ने अपने करियर में कुल 36 खिताब जीते हैं जिसमें पांच मेजर टूर्नामेंट शामिल हैं. वो उन छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया हैं.

वीनस विलियम्स
वीनस विलियम्स

दूसरी ओर, विलियम्स ने अपने लंबे करियर में कुल 49 खिताब जीते हैं. वो 11 सप्ताह तक विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रही थी. उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में एकल वर्ग का स्वर्ण भी जीता है.

Intro:Body:

सिनसिनाटी ओपन : शारापोवा और वीनस विलियम्स को मिला वाइल्डकार्ड



 



अमेरिका के ओहियो में 10-18 अगस्त के बीच होने वाले सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में मारिया शारापोवा और वीनस विलियम्स को वाइल्डकार्ड दिया गया.



वॉशिंगटन: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा और अमेरिका की वीनस विलियम्स को सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड दिया गया है.



आयोजको ने कहा कि 10 से 18 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे.



टूर्नामेंट निदेशक आंद्रे सिल्वा ने कहा,"मारिया और वीनस टेनिस के इतिहास के दो महान चैंपियन हैं. हम दोनों के इस विश्व स्तरीय फील्ड से जुड़ने और प्रतियोगिता के शुरू होने के लिए उत्सुक हैं."



शारापोवा ने अपने करियर में कुल 36 खिताब जीते हैं जिसमें पांच मेजर टूर्नामेंट शामिल हैं. वो उन छह महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम हासिल किया हैं.



दूसरी ओर, विलियम्स ने अपने लंबे करियर में कुल 49 खिताब जीते हैं. वो 11 सप्ताह तक विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रही थी. उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में एकल वर्ग का स्वर्ण भी जीता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.