मैड्रिड: जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने उलटफेर करते हुए स्पेन के राफेल नडाल को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. ज्वेरेव का सेमीफाइनल में सामना तीसरी सीड डॉमिनिक थीम से होगा. थीम ने मैड्रिड ओपन में तीन बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जॉन इस्नर को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया.
थीम इस्नर के खिलाफ पहले सेट में पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम किए और जीत हासिल की.
ज्वेरेव इससे पहले नडाल को 2019 में नितो एटीपी फाइनल्स और पिछले साल पेरिस मास्टर्स में हरा चुके हैं.
-
Always special to play @RafaelNadal, especially on clay! Excited to be in the Semis vs @ThiemDomi 🤩🙌🏼🎾 @MutuaMadridOpen pic.twitter.com/59GTfo6AfG
— Alexander Zverev (@AlexZverev) May 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Always special to play @RafaelNadal, especially on clay! Excited to be in the Semis vs @ThiemDomi 🤩🙌🏼🎾 @MutuaMadridOpen pic.twitter.com/59GTfo6AfG
— Alexander Zverev (@AlexZverev) May 7, 2021Always special to play @RafaelNadal, especially on clay! Excited to be in the Semis vs @ThiemDomi 🤩🙌🏼🎾 @MutuaMadridOpen pic.twitter.com/59GTfo6AfG
— Alexander Zverev (@AlexZverev) May 7, 2021
ज्वेरेव ने कहा, "यह मेरे करियर की बड़ी जीत में से एक है. विशेषकर नडाल के खिलाफ क्ले कोर्ट में जीत हासिल करना सुखद है. हमारे खेल में यह काफी कठिन काम है."
उन्होंने कहा, "नडाल को उनके घर स्पेन में हराना विशेष है लेकिन मुझे यह याद रखने की जरूरत है कि टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है."
टेनिस: बार्टी मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंची
ज्वेरेव मैड्रिड खिताब को दूसरी बार जीतने से अब दो कदम दूर रह गए हैं.