मैड्रिड: वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने अपना 18 वां जन्मदिन मना रहे कार्लोस अल्कारे को हराकर यहां जारी मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली.
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉप सीड नडाल ने अल्कारेज को 6 -1, 6 -2 से पराजित किया.
तीसरे दौर में अब नडाल का सामना क्वालीफायर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपरीन और 14 वीं सीड जेनिक सिनर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
नडाल ने पहले सेट में ही में ही 2-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद उन्होंने इस सेट में 15 में से 12 अंक अर्जित किए.
स्पेनिश खिालाड़ी ने इसके बाद दूसरे सेट में भी अपनी लय कायम रखते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.