नई दिल्ली: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला खेल के दोबारा शुरू होने के बाद करेंगे. उन्होंने साथ ही इसके लिए फैंस से भी राय मांगी कि उन्हें 2021 में खेलना जारी रखना चाहिए या नहीं.
अपने शानदार करियर में गैंडस्लैम (पुरुष युगल और मिक्स्ड डबल्स) के 18 खिताब जीतने वाले पेस ने ट्विटर पर एक लाइव वीडियो सेशन किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में पेस ने कहा कि वह चाहते हैं कि फैंस उन्हें बताएं कि 2021 में वह खेलना जारी रखें या नहीं.
- — Leander Paes (@Leander) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Leander Paes (@Leander) May 10, 2020
">— Leander Paes (@Leander) May 10, 2020
पेस ने पिछले साल कहा था कि 2020 का सत्र उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी सत्र होगा लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक सहित सभी बड़े टूर्नमेंटों को स्थगित या रद कर दिया गया. ऐसे में 46 साल के इस खिलाड़ी के आगे के करियर पर सवाल उठने लगे हैं.
पेस ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मेरे लिए आगे का फैसला करना रोमांचक होगा क्योंकि ओलिंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया है. गैंडस्लैम के कैलेंडर में बदलाव हुआ है. फ्रेंच ओपन अक्टूबर में होगा। यूएस ओपन न्यूयॉर्क से बाहर खेला जाएगा. विम्बलडन रद्द हो गया है."
डेविस कप में 43 जीत का रिकॉर्ड रखने वाले पेस ने कहा, "मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या मुझे 2021 में खेलना चाहिए. इस खेल को लेकर मेरे जूनून के अलावा मेरे खेलने का क्या कारण होना चाहिए. मुझे इसके लिए प्रेरणा की जरूरत है. इस प्रेरणा के कारण ही मैं हर दिन 3-4 घंटे का अभ्यास कर रहा हूं और जिम में पसीना बहा रहा हूं."
देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक पेस ने कहा, "अगर आप (प्रशंसक) मुझे इसका जवाब दे सके कि मुझे खेल क्यों जारी रखना चाहिए तो हो सकता है कि आपके किसी जवाब से मुझे प्रेरणा मिले और फैसला ले सकूं। जब खेल फिर से शुरू होंगे तो उस समय मेरी टीम इस बात का आकलन करेगी कि आगे क्या करना है."
30 साल के करियर में पहली बार आराम
पेस ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उन्हें 30 साल के लंबे करियर मे पहली बार आराम का मौका मिला है. उन्होंने कहा, ‘लगातार 30 साल तब दुनिया भर में टेनिस खेलने के बाद थोड़ा आराम मिलना मेरे लिए अच्छा है. संन्यास से पहले विभिन्न पहलुओं और मौकों पर काम करने का समय मिल रहा है.
ओलिंपिक मेडल जीतने वाले देश के इकलौते टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "आज मेरे लिए सबसे जरूरी है घर में रहना, सामाजिक दूरी का पालन करना. मैं यहां अपने 75 साल के पिता की देखभाल कर रहा हूं और 14 साल की बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लग रहा है."