ETV Bharat / sports

लौरा पिगोसी ने मरियाना को हराकर जीता आईटीएफ WTT कप - ITF WTT Cup

लौरा पिगोसी ने एकल वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की मरियाना जाकारल्यूक को दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 3-6, 7-6(5) से हराया.

Laura Pigossi
Laura Pigossi
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:01 PM IST

पुणे: ब्राजील मूल की स्पेनिश खिलाड़ी लौरा पिगोसी ने एकल वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की मरियाना जाकारल्यूक को हराकर 25,000 डॉलर आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. तीसरी सीड पिगोसी ने पांचवीं सीड मरियाना को दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 3-6, 7-6(5) से हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता. पिगोसी का कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला खिताब है.

पिगोसी ने कहा, "यह सप्ताह मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैंने टूर्नामेंट के डायरेक्टर से बात की थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि अगर आप ब्राजील से हो तो भारत आने की मत सोचना क्योंकि तुम्हें क्वारंटीन में रहना होगा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे पास स्पेन का पासपोर्ट है तभी उन्होंने मुझे यहां आने दिया. ऐसे हालात के बाद चैंपियन बनना काफी सुखद है."

ये भी पढ़ें- OPEN 13: मेदवेदेव ने होर्बर्ट को हरा कर जीता करियर का 10वां खिताब, बने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी

एकल वर्ग के विजेता को ईनाम के तौर पर 2,86,000 रूपये और 50 डब्ल्यूटीए अंक जबकि उपविजेता को 1,54,000 रूपये और 30 अंक मिले.

पुणे: ब्राजील मूल की स्पेनिश खिलाड़ी लौरा पिगोसी ने एकल वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की मरियाना जाकारल्यूक को हराकर 25,000 डॉलर आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. तीसरी सीड पिगोसी ने पांचवीं सीड मरियाना को दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 3-6, 7-6(5) से हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता. पिगोसी का कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला खिताब है.

पिगोसी ने कहा, "यह सप्ताह मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैंने टूर्नामेंट के डायरेक्टर से बात की थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि अगर आप ब्राजील से हो तो भारत आने की मत सोचना क्योंकि तुम्हें क्वारंटीन में रहना होगा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे पास स्पेन का पासपोर्ट है तभी उन्होंने मुझे यहां आने दिया. ऐसे हालात के बाद चैंपियन बनना काफी सुखद है."

ये भी पढ़ें- OPEN 13: मेदवेदेव ने होर्बर्ट को हरा कर जीता करियर का 10वां खिताब, बने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी

एकल वर्ग के विजेता को ईनाम के तौर पर 2,86,000 रूपये और 50 डब्ल्यूटीए अंक जबकि उपविजेता को 1,54,000 रूपये और 30 अंक मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.