ETV Bharat / sports

कोरोना वायरस क्वारंटीन के कारण महिला युगल में शीर्ष वरीय प्राप्त जोड़ी अमेरिकी ओपन से हुई बाहर - कोविड क्वारंटीन

महिला युगल में शीर्ष वरीय प्राप्त जोड़ी को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है क्योंकि इस जोड़ी की एक खिलाड़ी फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड क्वारंटीन नोटिस जारी किया है.

Kristina Mladenovic and Timea Babos
Kristina Mladenovic and Timea Babos
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:08 PM IST

न्यूयॉर्क : क्रिस्टीना उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लेकर टूर्नामेंट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी क्योंकि बेनोइट पियरे के संपर्क में आने के बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण का खतरा था. पियरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पॉजिटिव पाई गई हैं.

Kristina Mladenovic and Timea Babos
क्रिस्टीना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि वे क्रिस्टीना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस को टूर्नामेंट से हटा रहे हैं. यूएसटीए ने कहा कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

क्रिस्टीना को शनिवार तक प्रतिस्पर्धा पेश करने की स्वीकृति दी गई थी. वह एकल के दूसरे दौर में 6-1, 5-1 की बढ़त बनाने के बावजूद हार गईं जबकि युगल के दूसरे दौर में पहुंची. क्रिस्टीना और तिमिया को दूसरे दौर में कनाडा की गैब्रिएल दाब्रोवस्की और अमेरिका की एलिसन रिस्के की जोड़ी के खिलाफ खेलना था जिन्हें वाकओवर मिला.

Alexander Zverev
अलेक्जेंडर ज्वेरेव

इससे पहले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण शुक्रवार को एड्रियन मन्नारिनो के साथ हुए मुकाबले में देरी के बावजूद 6-7 (4) 6-4 6-2 6-2 से जीत दर्ज की. बता दें ये मुकाबला लगभग तीन घंटे की देरी से खेला गया. जिसका कारण था आयोजकों और न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत.

यूएस ओपन के तीसरे दौर के इस मुकाबले को लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे शुरू होना था लेकिन इसमें देरी हुई. बता दें कि मन्नारिनो को एक "एन्हांस्ड प्रोटोकॉल प्लान" के तहत रखा गया था, क्योंकि वो फ्रेंचमैन बेनोइट पियरे के संपर्क में आए थे जिनका COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

न्यूयॉर्क : क्रिस्टीना उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लेकर टूर्नामेंट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी क्योंकि बेनोइट पियरे के संपर्क में आने के बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण का खतरा था. पियरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पॉजिटिव पाई गई हैं.

Kristina Mladenovic and Timea Babos
क्रिस्टीना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शनिवार को घोषणा की कि वे क्रिस्टीना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की तिमिया बाबोस को टूर्नामेंट से हटा रहे हैं. यूएसटीए ने कहा कि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

क्रिस्टीना को शनिवार तक प्रतिस्पर्धा पेश करने की स्वीकृति दी गई थी. वह एकल के दूसरे दौर में 6-1, 5-1 की बढ़त बनाने के बावजूद हार गईं जबकि युगल के दूसरे दौर में पहुंची. क्रिस्टीना और तिमिया को दूसरे दौर में कनाडा की गैब्रिएल दाब्रोवस्की और अमेरिका की एलिसन रिस्के की जोड़ी के खिलाफ खेलना था जिन्हें वाकओवर मिला.

Alexander Zverev
अलेक्जेंडर ज्वेरेव

इससे पहले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण शुक्रवार को एड्रियन मन्नारिनो के साथ हुए मुकाबले में देरी के बावजूद 6-7 (4) 6-4 6-2 6-2 से जीत दर्ज की. बता दें ये मुकाबला लगभग तीन घंटे की देरी से खेला गया. जिसका कारण था आयोजकों और न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत.

यूएस ओपन के तीसरे दौर के इस मुकाबले को लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे शुरू होना था लेकिन इसमें देरी हुई. बता दें कि मन्नारिनो को एक "एन्हांस्ड प्रोटोकॉल प्लान" के तहत रखा गया था, क्योंकि वो फ्रेंचमैन बेनोइट पियरे के संपर्क में आए थे जिनका COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.