न्यू यॉर्क: जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में विक्टोरिया एजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा जमाया.
यूएस ओपन के महिलाओं के सिंगल्स का ये फाइनल मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला गया.
हार के बाद एजारेंका ने कहा, "लंबे समय से मैंने ये परिणाम नहीं देखा. इसलिए मैं काफी उत्साहित थी. आज, मुझे हार मिली, लेकिन इसने मुझे ज्यादा बदला नहीं. जाहिर सी बात है कि मैं जीतना पसंद करती."
-
Warrior mentality. pic.twitter.com/d3nznsNxiS
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Warrior mentality. pic.twitter.com/d3nznsNxiS
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020Warrior mentality. pic.twitter.com/d3nznsNxiS
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020
उन्होंने कहा, "मैं आज कोर्ट पर जो कर सकती थी किया. मुझे लगा कि मैं काफी आगे बढ़ी हूं. मैंने काफी शानदार मैच खेले. मुझे लगाता है कि मैंने अपने आप को मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी परखा. ये शानदार सफर रहा. मैं इसे जारी रखना चाहती हूं."
अजारेंका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी. अजारेंका ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 11 मुकाबलों में पहली बार सेरेना को शिकस्त देने में सफल रही थी.