न्यू यॉर्क: चौथी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. ओसाका ने फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दे कर खिताब पर कब्जा जमाया.
जीत के बाद ओसाका ने कहा, "अंत में मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि मैं कोर्ट पर किस चीज को नियंत्रण में कर सकती हूं. मेरा ध्यान 2018 में भी इसी बात पर था. मुझे लगता है कि इस बार भी मैंने यही किया."
बेलारूस की अजारेंका पहले सेट को अपने नाम करने में सफल रहीं. उन्होंने महज 26 मिनट में पहला सेट 6-1 से जीत लिया. ओसाका ने इस सेट में 13 अनफोर्सडज एरर कीं.
दूसरे सेट में अजारेंका ने ओसाका की सर्विस को फिर तोड़ा और 2-0 से आगे हो गईं लेकिन यहां से ओसाका ने वापसी करते हुए दो बार सर्विस तोड़ी और 4-3 की बढ़त ले ली.
-
Naomi Osaka's dad really went for a bike ride after she won the #USOpen 😂 pic.twitter.com/U3eV6ZebIG
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Naomi Osaka's dad really went for a bike ride after she won the #USOpen 😂 pic.twitter.com/U3eV6ZebIG
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020Naomi Osaka's dad really went for a bike ride after she won the #USOpen 😂 pic.twitter.com/U3eV6ZebIG
— US Open Tennis (@usopen) September 13, 2020
ओसाका ने फिर मैच में अपना पलड़ा भारी कर लिया और तीसरी बार सर्विस तोड़ा और मैच को तीसरे सेट में ले गईं.
ओसाका ने इस पर कहा, "पहले सेट में मैं घबराई हुई थी. मैं अपने पैर नहीं हिला पा रही थी. मुझे लग रहा था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रही हूं. मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था. एक घंटे में इस मैच को हारना काफी खराब होता इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती रही."
ओसाका ने तीसरे सेट में 3-1 की बढ़त ले ली थी और यहां अजारेंका के पास तीन ब्रेक प्वाइंट जीत मैच में वापसी का मौका था जिसे वो भुना नहीं सकीं और ओसाका ने बढ़त को 4-1 कर लिया.
यहां से ओसाका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ट्रॉफी अपने नाम की.