ETV Bharat / sports

Australian Open: डोडिग और पोलासेक बने पुरुष युगल चैंपियन - Ivan Dodig and Filip Polasek news

जीतने के बाद डोडिग ने कहा, "शानदार यादें. बतौर टीम ये हमारा पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब है और हमने बहुत मजे किए हैं. उम्मीद है कि ये जारी रहेगा."

Ivan Dodig and Filip Polasek
Ivan Dodig and Filip Polasek
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:42 PM IST

मेलबर्न : इवान डोडिग और उनके साथी फिलिप पोलासेक ने गत चैंपियन जो सैलिसबरी और राजीव राम को निराश करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग में चैंपियन बने. रविवार को उन्होंने ये एक दूसरे के साथ मिल कर पहली बार खिताब जीता.

नौवीं सीड के खिलाड़ी पांचवीं सीड की जोड़ी से ज्यादा बेहतर साबित हुए. इस मैच में डोडिग और पोलासेक ने 6-3, 6-4 से जीत हासिल की.

जीतने के बाद डोडिग ने कहा, "शानदार यादें. बतौर टीम ये हमारा पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब है और हमने बहुत मजे किए हैं. उम्मीद है कि ये जारी रहेगा."

2009 से 2011 तक लगातार बॉब और माइक ब्रायन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. उनके अलावा सैलिबरी और राम ये मुकाम हासिल कर सकते थे लेकिन इस हार के साथ ये मुमकिन नहीं हो सका.

मेलबर्न : इवान डोडिग और उनके साथी फिलिप पोलासेक ने गत चैंपियन जो सैलिसबरी और राजीव राम को निराश करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग में चैंपियन बने. रविवार को उन्होंने ये एक दूसरे के साथ मिल कर पहली बार खिताब जीता.

नौवीं सीड के खिलाड़ी पांचवीं सीड की जोड़ी से ज्यादा बेहतर साबित हुए. इस मैच में डोडिग और पोलासेक ने 6-3, 6-4 से जीत हासिल की.

जीतने के बाद डोडिग ने कहा, "शानदार यादें. बतौर टीम ये हमारा पहला ग्रैंड स्लैम का खिताब है और हमने बहुत मजे किए हैं. उम्मीद है कि ये जारी रहेगा."

2009 से 2011 तक लगातार बॉब और माइक ब्रायन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. उनके अलावा सैलिबरी और राम ये मुकाम हासिल कर सकते थे लेकिन इस हार के साथ ये मुमकिन नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.