ETV Bharat / sports

आईटीएफ नई दिल्ली टेनिस : पूनाचा, कमर ने जीत हासिल की - निकी के. पूनाचा

निकी के. पूनाचा, 2019 के राष्ट्रीय चैंपियन और वाइल्डकार्ड प्रवेशी निशांत डबास के बीच मुकाबला दो घंटे तक चला, जिसके बाद पूनाचा ने तीन सेटों में 6-2, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

ITF New Delhi tennis: Poonacha, Qamar score wins
ITF New Delhi tennis: Poonacha, Qamar score wins
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:02 AM IST

नई दिल्ली: निकी के. पूनाचा, फरदीन कमर और लोरेंजो बोच्ची ने मंगलवार को आईटीएफ पुरुषों के 15,000 डॉलर के टेनिस टूर्नामेंट के राउंड -32 के पहले दौर के एकल मुकाबलों में जीत हासिल की.

पूनाचा, 2019 के राष्ट्रीय चैंपियन और वाइल्डकार्ड प्रवेशी निशांत डबास के बीच मुकाबला दो घंटे तक चला, जिसके बाद पूनाचा ने तीन सेटों में 6-2, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

वाइल्डकार्ड प्रवेशी 20 वर्षीय फरदीन कमर को 19 साल के देव जाविया को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। जाविया ने दुनिया में आईटीएफ टॉप-100 रैंक वाले जूनियर होने के नाते शानदार प्रदर्शन किया.

ITF New Delhi tennis: Poonacha, Qamar score wins
टेनिस बॉल

इटली के लोरेंजो बोच्ची ने दिन के तीसरे और अंतिम एकल राउंड वन मैच में ध्रुव सुनीश को सीधे सेटों में 7-6, 6-0 से हराया.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

इससे पहले, चार भारतीय- इशाक इकबाल, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, मुथु आदित्यिया सेंथिलकुमार, और सूरज आर प्रबोध - मंगलवार को आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में संपन्न हुए क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे.

क्वालीफाइंग राउंड के समापन के बाद, 32 के ड्रॉ में 18 भारतीय शामिल हैं.

नई दिल्ली: निकी के. पूनाचा, फरदीन कमर और लोरेंजो बोच्ची ने मंगलवार को आईटीएफ पुरुषों के 15,000 डॉलर के टेनिस टूर्नामेंट के राउंड -32 के पहले दौर के एकल मुकाबलों में जीत हासिल की.

पूनाचा, 2019 के राष्ट्रीय चैंपियन और वाइल्डकार्ड प्रवेशी निशांत डबास के बीच मुकाबला दो घंटे तक चला, जिसके बाद पूनाचा ने तीन सेटों में 6-2, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की.

वाइल्डकार्ड प्रवेशी 20 वर्षीय फरदीन कमर को 19 साल के देव जाविया को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। जाविया ने दुनिया में आईटीएफ टॉप-100 रैंक वाले जूनियर होने के नाते शानदार प्रदर्शन किया.

ITF New Delhi tennis: Poonacha, Qamar score wins
टेनिस बॉल

इटली के लोरेंजो बोच्ची ने दिन के तीसरे और अंतिम एकल राउंड वन मैच में ध्रुव सुनीश को सीधे सेटों में 7-6, 6-0 से हराया.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

इससे पहले, चार भारतीय- इशाक इकबाल, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, मुथु आदित्यिया सेंथिलकुमार, और सूरज आर प्रबोध - मंगलवार को आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में संपन्न हुए क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में पहुंचे.

क्वालीफाइंग राउंड के समापन के बाद, 32 के ड्रॉ में 18 भारतीय शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.