ETV Bharat / sports

ITALIAN OPEN: नोवाक जोकोविच ने फिर खोया आपा, सेमीफाइनल में बनाई जगह - Novak Djokovic news

नोवाक जोकोविच इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डॉमिनिक कोप्फर के खिलाफ जीत के दौरान फिर आपा खो बैठे. जोकोविच ने कोप्फर पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत हासिल की.

Novak Djokovic
Novak Djokovic
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 12:17 PM IST

रोम: अमेरिकी ओपन में दो हफ्ते से भी कम समय पहले अनजानी गलती से अमेरिकी ओपन से बाहर हुए सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच शनिवार को इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी के क्वालीफायर डॉमिनिक कोप्फर के खिलाफ जीत के दौरान फिर आपा खो बैठे.

वीडियो

जोकोविच ने कोप्फर पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत हासिल की. लेकिन दूसरे सेट के दौरान गुस्से में उन्होंने अपना रैकेट जमीन पर मारा जिससे उनके रैकेट का फ्रेम टूट गया और उन्हें नया रैकेट लेना पड़ा. उन्हें चेयर अंपायर से चेतावनी भी मिली.

जोकोविच मैच के दौरान अंपायर को घूरते भी दिखे जब अंपायर ने उनके खिलाफ फैसला किया और एक प्वाइंट के लिए दोबारा खेलने का भी आदेश दिया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
नोवाक जोकोविच

शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच ने सोमवार को कहा था कि अमेरिकी ओपन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने बड़ा सबक सीखा था.

सेमीफाइनल में उनका सामना कैस्पर रड से होगा जिन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार माटियो बेरेटिनी को दो घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6 से हराया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
नोवाक जोकोविच

वहीं, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी यूलिया पुतिनसेवा के पीठ की चोट के कारण शनिवार को रिटायर हो जाने से पांचवीं बार इटालियन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

हालेप क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में 47 मिनट में 6-2, 2-0 से आगे हो चुकी थीं कि तभी पुतिनसेवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मैच छोड़ने का फैसला किया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
सिमोना हालेप

सिमोना हालेप यहां 2013 और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थीं जबकि 2017 और 2018 में वह उपविजेता रही थीं. तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए हालेप का मुकाबला नौंवीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा और यूएस ओपन की उपविजेता बेलारूस विक्टोरिया अजारेंका से होगा.

रोम: अमेरिकी ओपन में दो हफ्ते से भी कम समय पहले अनजानी गलती से अमेरिकी ओपन से बाहर हुए सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच शनिवार को इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी के क्वालीफायर डॉमिनिक कोप्फर के खिलाफ जीत के दौरान फिर आपा खो बैठे.

वीडियो

जोकोविच ने कोप्फर पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत हासिल की. लेकिन दूसरे सेट के दौरान गुस्से में उन्होंने अपना रैकेट जमीन पर मारा जिससे उनके रैकेट का फ्रेम टूट गया और उन्हें नया रैकेट लेना पड़ा. उन्हें चेयर अंपायर से चेतावनी भी मिली.

जोकोविच मैच के दौरान अंपायर को घूरते भी दिखे जब अंपायर ने उनके खिलाफ फैसला किया और एक प्वाइंट के लिए दोबारा खेलने का भी आदेश दिया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
नोवाक जोकोविच

शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच ने सोमवार को कहा था कि अमेरिकी ओपन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने बड़ा सबक सीखा था.

सेमीफाइनल में उनका सामना कैस्पर रड से होगा जिन्होंने स्थानीय प्रबल दावेदार माटियो बेरेटिनी को दो घंटे 57 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-6 से हराया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
नोवाक जोकोविच

वहीं, महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी यूलिया पुतिनसेवा के पीठ की चोट के कारण शनिवार को रिटायर हो जाने से पांचवीं बार इटालियन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

हालेप क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में 47 मिनट में 6-2, 2-0 से आगे हो चुकी थीं कि तभी पुतिनसेवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण मैच छोड़ने का फैसला किया.

Novak Djokovic, Italian Open 2020
सिमोना हालेप

सिमोना हालेप यहां 2013 और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थीं जबकि 2017 और 2018 में वह उपविजेता रही थीं. तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए हालेप का मुकाबला नौंवीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा और यूएस ओपन की उपविजेता बेलारूस विक्टोरिया अजारेंका से होगा.

Last Updated : Sep 20, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.