लंदन: इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन को कोरोना वायरस महामारी चिंताओं के कारण स्थगित कर दिया गया है.
यह टूर्नामेंट मार्च 2021 में कैलिफोर्निया में खेला जाना था. पुरुषों की शीर्ष टेनिस संस्था एटीपी ने इसकी जानकारी दी.
![Indian wells tournament gets postponed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10053330_hjgyjf.jpg)
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एटीपी और महिलाओं की शीर्ष टेनिस संस्था डब्ल्यूटीए की संयुक्त टूर्नामेंट-इंडियन वेल्स ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसे कोरोना के कारण ही 2020 में रद कर दिया गया था.
एटीपी ने एक बयान में कहा, "टूर्नामेंट के लिए वैकल्पिक तारीखों का आकलन किया जा रहा है."
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष 400,000 से भी ज्यादा फैंस आते हैं.
साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 आठ फरवरी से शुरू होगा.