लंदन : एटीपी टूर की वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट में लाइन जज नहीं होंगे और हॉकआई लाइव के जरिए गेंद के लाइन से बाहर जाने की जानकारी उपलब्ध होगी. चेयर अंपयार पूरे मैच पर नजर रखेगा. अन्य चीजों पर संदेह पैदा होने पर खिलाड़ी रिव्यू ले सकेंगे.
-
This is it.
— ATP Tour (@atptour) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The #NittoATPFinals are here! 🙌 pic.twitter.com/p91ev09OXe
">This is it.
— ATP Tour (@atptour) November 15, 2020
The #NittoATPFinals are here! 🙌 pic.twitter.com/p91ev09OXeThis is it.
— ATP Tour (@atptour) November 15, 2020
The #NittoATPFinals are here! 🙌 pic.twitter.com/p91ev09OXe
एटीपी टूर अधिकारी रॉस हचइंस ने लिखा, "नएपन और तकनीक ने हमेशा एटीपी फाइनल्स की सफलता में अहम रोल निभाया है. हम लंदन में अपने 12वें और अंतिम साल के लिए टूर्नामेंट में इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग और वीडियो रिव्यू को शामिल कर खुश हैं और कई कारणों से ये सीजन हमें सही मौका देता है कि कोविड-19 के कारण हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन्हें देखते हुए हम इनका उपयोग करें."
उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि, लंदन में जो पाबंदियां हैं, खासकर टेनिस में खिलाड़ियों और अधिकारियों के मेलजोल को लेकर, उन्हें देखते हुए ये सही समय है."
एटीपी फाइनल्स के ड्रॉ में ज्वेरेव, मेदवेदेव और जोकोविच एक ही ग्रुप में शामिल
15 से 22 नवंबर के बीच होने वाले एटीपी फाइनल्स और जनवरी में खेले गए एटीपी कप के वीडियो रिव्यू में एक अंतर है. एटीपी कप में इसका इस्तेमाल किया गया था. कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के कारण एटीपी फाइनल्स में लाइन जज नहीं होगा और इलेक्ट्रोनिक लाइन कॉलिंग को उपयोग में लिया जाएगा, इसलिए इस बात पर रिव्यू नहीं लिया जा सकेगा कि गेंद लाइन के बाहर है या अंदर.