ETV Bharat / sports

हार के बाद बोले एंडी मरे, अपने प्रदर्शन की समीक्षा करूंगा - एंडी मरे

पहले ही दौर में हारने के बाद एंडी मरे ने कहा, "मैं इसका अच्छे से विश्लेषण करूंगा और समझने की कोशिश करूंगा कि इस तरह के प्रदर्शन की क्या वजह है."

Andy Murray
Andy Murray
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:42 PM IST

पेरिस: एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ग्रेट ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

मरे को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने पहले दौर के मैच में सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हरा दिया. वह इस मैच में सिर्फ छह गेम ही जीत सके. मरे 2017 के बाद से पहली बार क्ले कोर्ट पर खेल रहे थे.

Andy Murray, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

एक मीडिया हाउस ने मरे के हवाले से लिखा, "मैं इसका अच्छे से विश्लेषण करूंगा और समझने की कोशिश करूंगा कि इस तरह के प्रदर्शन की क्या वजह है."

मरे ने फ्लडलाइट्स में मैच खेला लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थतियां उनके प्रदर्शन की वजह नहीं हैं.

Andy Murray, French Open 2020
एंडी मरे और स्टान वावरिंका

उन्होंने कहा, "मैं इसे कोई सही वजह नहीं मानता. हो सकता है कि ऐसी स्थिति में मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएं जैसा पहले लेते थे, लेकिन इसका प्रदर्शन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं."

उन्होंने कहा, "मुझे इसके बारे में तफ्सील से सोचना होगा. यह मेरे लिए वो मैच नहीं है जिसे मैं आसानी से अलग कर दूं और सोचूं नहीं."

Andy Murray, French Open 2020
एंडी मरे

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन मई की बजाय सितंबर में हो रहा है. फ्रांस में कोरोना वायरस के बढते मामलों के चलते 1000 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई.

मरे का ये 237 ग्रैंडस्लैम मैचों के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन है. वह 2014 में भी रोलां गैरो पर 12 बार के चैम्पियन रफेल नडाल से हारे थे. इससे पहले दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की टक्कर पहले दौर में 2012 विम्लबडन में हुई थी जब नोवाक जोकोविच के सामने जुआन कार्लोस फरेरो थे. फ्रेंच ओपन में 199 में माइकल चांग और येवजेनी काफेलनिकोव पहले दौर में एक दूसरे से खेले थे.

पेरिस: एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ग्रेट ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

मरे को स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने पहले दौर के मैच में सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हरा दिया. वह इस मैच में सिर्फ छह गेम ही जीत सके. मरे 2017 के बाद से पहली बार क्ले कोर्ट पर खेल रहे थे.

Andy Murray, French Open 2020
फ्रेंच ओपन 2020

एक मीडिया हाउस ने मरे के हवाले से लिखा, "मैं इसका अच्छे से विश्लेषण करूंगा और समझने की कोशिश करूंगा कि इस तरह के प्रदर्शन की क्या वजह है."

मरे ने फ्लडलाइट्स में मैच खेला लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थतियां उनके प्रदर्शन की वजह नहीं हैं.

Andy Murray, French Open 2020
एंडी मरे और स्टान वावरिंका

उन्होंने कहा, "मैं इसे कोई सही वजह नहीं मानता. हो सकता है कि ऐसी स्थिति में मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएं जैसा पहले लेते थे, लेकिन इसका प्रदर्शन पर किसी तरह का प्रभाव नहीं."

उन्होंने कहा, "मुझे इसके बारे में तफ्सील से सोचना होगा. यह मेरे लिए वो मैच नहीं है जिसे मैं आसानी से अलग कर दूं और सोचूं नहीं."

Andy Murray, French Open 2020
एंडी मरे

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन मई की बजाय सितंबर में हो रहा है. फ्रांस में कोरोना वायरस के बढते मामलों के चलते 1000 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई.

मरे का ये 237 ग्रैंडस्लैम मैचों के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन है. वह 2014 में भी रोलां गैरो पर 12 बार के चैम्पियन रफेल नडाल से हारे थे. इससे पहले दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की टक्कर पहले दौर में 2012 विम्लबडन में हुई थी जब नोवाक जोकोविच के सामने जुआन कार्लोस फरेरो थे. फ्रेंच ओपन में 199 में माइकल चांग और येवजेनी काफेलनिकोव पहले दौर में एक दूसरे से खेले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.