ETV Bharat / sports

French Open 2021 से जुड़े हर सवाल के जवाब और जरूरी जानकारी के लिए देखिए VIDEO - फ्रेंच ओपन 2021

द बिग थ्री के नाम से जाने जाने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. फेडरर और नडाल 20-20 खिताब के साथ टॉप पर हैं तो वहीं जोकोविच के नाम 18 खिताब हैं.

French open 2021 where to watch, tv schedule and FAQ of french open
French open 2021 where to watch, tv schedule and FAQ of french open
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:56 PM IST

हैदराबाद: टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को गुरुवार को जारी हुए फ्रेंच ओपन पुरुष के ड्रॉ में एक ही हाफ में जगह मिली है, इसका ये मतलब हुआ कि तीनों में कोई एक खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंच सकता है.

देखिए फ्रेंच ओपन पर ईटीवी भारत की खास पेशकश

द बिग थ्री के नाम से जाने जाने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. फेडरर और नडाल 20-20 खिताब के साथ टॉप पर हैं तो वहीं जोकोविच के नाम 18 खिताब हैं. पिछले साल जोकोविच को हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन के चैंपियन बनने वाले नडाल क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबेलेव से भिड़ सकते है. वहीं फेडरर के सामने अंतिम आठ में जोकोविच की चुनौती हो सकती है. नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल में आंद्रेइ रूबलेव से हो सकता है.

पहले दौर में रविवार के मुख्य मुकाबले कुछ इस मुकाबले प्रकार हैं:

पुरुष सिंगल्स:

डोमिनिक थीम vs पाब्लो एंडुजार

स्टेफिनोस सितसिपास vs जेरेमी चार्डी

एलेक्जेंडर ज्वेरेव vs ऑस्कर ओटे

महिला सिंगल्स:

नाओमी ओसाका vs पैट्रीशिया मारिया टिग

पेत्रा क्वितोवा vs ग्रीट मिनन

विक्टोरिया अजारेंका vs स्वेतलाना कुजनेतसोवा

नंबर गेम -

1. 20 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब नडाल ने जीते हैं और अगर वह फ्रेंच ओपन जीत लेते हैं तो सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे.

2. 23 ग्रैंडस्लैम महिला सिंगल्स खिताब सेरेना विलियम्स जीत चुकी हैं और अब उनके पास मागरेट कोर्ट की 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का मौका है.

हैदराबाद: टेनिस के दिग्गज खिलाड़ियों नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर को गुरुवार को जारी हुए फ्रेंच ओपन पुरुष के ड्रॉ में एक ही हाफ में जगह मिली है, इसका ये मतलब हुआ कि तीनों में कोई एक खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंच सकता है.

देखिए फ्रेंच ओपन पर ईटीवी भारत की खास पेशकश

द बिग थ्री के नाम से जाने जाने वाले इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. फेडरर और नडाल 20-20 खिताब के साथ टॉप पर हैं तो वहीं जोकोविच के नाम 18 खिताब हैं. पिछले साल जोकोविच को हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन के चैंपियन बनने वाले नडाल क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबेलेव से भिड़ सकते है. वहीं फेडरर के सामने अंतिम आठ में जोकोविच की चुनौती हो सकती है. नडाल का सामना क्वार्टर फाइनल में आंद्रेइ रूबलेव से हो सकता है.

पहले दौर में रविवार के मुख्य मुकाबले कुछ इस मुकाबले प्रकार हैं:

पुरुष सिंगल्स:

डोमिनिक थीम vs पाब्लो एंडुजार

स्टेफिनोस सितसिपास vs जेरेमी चार्डी

एलेक्जेंडर ज्वेरेव vs ऑस्कर ओटे

महिला सिंगल्स:

नाओमी ओसाका vs पैट्रीशिया मारिया टिग

पेत्रा क्वितोवा vs ग्रीट मिनन

विक्टोरिया अजारेंका vs स्वेतलाना कुजनेतसोवा

नंबर गेम -

1. 20 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब नडाल ने जीते हैं और अगर वह फ्रेंच ओपन जीत लेते हैं तो सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे.

2. 23 ग्रैंडस्लैम महिला सिंगल्स खिताब सेरेना विलियम्स जीत चुकी हैं और अब उनके पास मागरेट कोर्ट की 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का मौका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.