ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन फाइनल में केनिन का सामना होगा गैर वरीय स्वाटर्क से, जानिए क्या कहते हैं नंबर्स

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुकी केनिन ने सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-4 , 7-5 से शिकस्त दी. इस सत्र में केनिन का ग्रैंडस्लैम रिकार्ड 16-1 का है.

French Open 2020: Sofia kenin vs Iga swaitek Preview
French Open 2020: Sofia kenin vs Iga swaitek Preview
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:12 PM IST

पेरिस: अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन ने फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना पोलैंड की गैर वरीय इगा स्वाटर्क से होगा.

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुकी केनिन ने सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-4 , 7-5 से शिकस्त दी.

इस सत्र में केनिन का ग्रैंडस्लैम रिकार्ड 16-1 का है.

French Open 2020: Sofia kenin vs Iga swaitek Preview
सोफिया केनिन

स्वाटर्क ने अर्जेंटीना की क्वालीफायर नाडिया पोड्रोस्का को 6-2, 6-1 से परास्त किया. 19 साल की इस खिलाड़ी की रैंकिंग 54वीं है और उसने कभी टूर स्तर का खिताब भी नहीं जीता है. किसी ग्रैंडस्लैम में वो चौथे दौर से आगे नहीं गई.

वो 1975 में कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू होने के बाद से रोलां गैरो पर महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी बन गई.

उसने कहा, "ये सपने जैसा है. मुझे पता है कि मैं बेहतरीन टेनिस खेल सकती हूं लेकिन मैं अपने प्रदर्शन पर हैरान भी हूं. मैने कभी सोचा नहीं था कि फाइनल में पहुंच सकूंगी."

उसने चौथे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को 6-1, 6-2 से हराया. इससे पहले 2019 की उपविजेता मार्केटा वोंड्रूसोवा को मात दी.

वो महिला युगल में भी अमेरिका की निकोल मेलिचर के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अगर वो दोनों खिताब जीतती है तो 2000 में मैरी पियर्स के बाद फ्रेंच ओपन एकल और महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी.

पेरिस: अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन ने फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना पोलैंड की गैर वरीय इगा स्वाटर्क से होगा.

इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुकी केनिन ने सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-4 , 7-5 से शिकस्त दी.

इस सत्र में केनिन का ग्रैंडस्लैम रिकार्ड 16-1 का है.

French Open 2020: Sofia kenin vs Iga swaitek Preview
सोफिया केनिन

स्वाटर्क ने अर्जेंटीना की क्वालीफायर नाडिया पोड्रोस्का को 6-2, 6-1 से परास्त किया. 19 साल की इस खिलाड़ी की रैंकिंग 54वीं है और उसने कभी टूर स्तर का खिताब भी नहीं जीता है. किसी ग्रैंडस्लैम में वो चौथे दौर से आगे नहीं गई.

वो 1975 में कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू होने के बाद से रोलां गैरो पर महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी बन गई.

उसने कहा, "ये सपने जैसा है. मुझे पता है कि मैं बेहतरीन टेनिस खेल सकती हूं लेकिन मैं अपने प्रदर्शन पर हैरान भी हूं. मैने कभी सोचा नहीं था कि फाइनल में पहुंच सकूंगी."

उसने चौथे दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को 6-1, 6-2 से हराया. इससे पहले 2019 की उपविजेता मार्केटा वोंड्रूसोवा को मात दी.

वो महिला युगल में भी अमेरिका की निकोल मेलिचर के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अगर वो दोनों खिताब जीतती है तो 2000 में मैरी पियर्स के बाद फ्रेंच ओपन एकल और महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.