ETV Bharat / sports

राफेल नडाल ने किया अपने FRENCH OPEN अभियान का आगाज, मिली विजयी शुरुआत

एटीपी की वेबसाइट पर नडाल के हवाले से लिखा है, "ये रोलां गैरो अलग है. हम जिस टूर्नामेंट में खेलने के आदि थे वो अलग है. लेकिन मेरे लिए ये साल उतना ही विशेष है जितना यहां मौजूद बाकी लोगों के लिए है."

French open 2020: Rafael Nadal into next round
French open 2020: Rafael Nadal into next round
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:26 PM IST

पेरिस: मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने सोमवार को बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी.

देखिए वीडियो

दूसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी का सामना मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से होगा.

एटीपी की वेबसाइट पर नडाल के हवाले से लिखा है, "ये रोलां गैरो अलग है. हम जिस टूर्नामेंट में खेलने के आदि थे वो अलग है. लेकिन मेरे लिए ये साल उतना ही विशेष है जितना यहां मौजूद बाकी लोगों के लिए."

French open 2020: Rafael Nadal into next round
फ्रेंच ओपन में नडाल के पहले मैच की स्कोरलाइन

उन्होंने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दौर में पहुंचकर मैं काफी खुश हूं. अब होटल जाने, कल अच्छा अभ्यास करने और दूसरे दौर के लिए तैयार रहने का समय है."

पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन थीम ने पहले दौर में पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

French open 2020: Rafael Nadal into next round
राफेल नडाल

दो हफ्ते पहले फ्लशिंग मिडोज पर अपना पहला मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले ऑस्ट्रिया के तीसरे वरीय थीम इस बार रोलां गैरो पर प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. वो पिछले दो फाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ हार चुके हैं.

थीम ने कड़कड़ाती ठंड के बीच क्रोएशिया के खिलाड़ी की सर्विस छह बार तोड़ी. वो अगले दौर में अमेरिका के क्वालीफायर जैक सॉक से भिड़ेंगे जिन्होंने रेली ओपेल्का को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया.

चौदहवें वरीय इटली के फाबियो फोगनीनी और 19वें वरीय फेलिक्स आगर एलियासिम को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. फोगनीनी को मिखाइल कुकुशकिन ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-0 से हराया जबकि फेलिक्स को जापान के योशिहितो निशिओका ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

पेरिस: मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने सोमवार को बेलारूस के इगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी.

देखिए वीडियो

दूसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी का सामना मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से होगा.

एटीपी की वेबसाइट पर नडाल के हवाले से लिखा है, "ये रोलां गैरो अलग है. हम जिस टूर्नामेंट में खेलने के आदि थे वो अलग है. लेकिन मेरे लिए ये साल उतना ही विशेष है जितना यहां मौजूद बाकी लोगों के लिए."

French open 2020: Rafael Nadal into next round
फ्रेंच ओपन में नडाल के पहले मैच की स्कोरलाइन

उन्होंने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा. अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दौर में पहुंचकर मैं काफी खुश हूं. अब होटल जाने, कल अच्छा अभ्यास करने और दूसरे दौर के लिए तैयार रहने का समय है."

पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन चैंपियन थीम ने पहले दौर में पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

French open 2020: Rafael Nadal into next round
राफेल नडाल

दो हफ्ते पहले फ्लशिंग मिडोज पर अपना पहला मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले ऑस्ट्रिया के तीसरे वरीय थीम इस बार रोलां गैरो पर प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. वो पिछले दो फाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ हार चुके हैं.

थीम ने कड़कड़ाती ठंड के बीच क्रोएशिया के खिलाड़ी की सर्विस छह बार तोड़ी. वो अगले दौर में अमेरिका के क्वालीफायर जैक सॉक से भिड़ेंगे जिन्होंने रेली ओपेल्का को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया.

चौदहवें वरीय इटली के फाबियो फोगनीनी और 19वें वरीय फेलिक्स आगर एलियासिम को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. फोगनीनी को मिखाइल कुकुशकिन ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-0 से हराया जबकि फेलिक्स को जापान के योशिहितो निशिओका ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.