ETV Bharat / sports

जैमी हैम्पटन ने पेशेवर टेनिस को कहा अलविदा, फैंस के लिए लिखा ये भावुक पोस्ट - Former world No. 24 Jamie Hampton

पूर्व वर्ल्ड नंबर-24 जैमी हैम्पटन ने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह दिया है. जैमी पिछले पांच साल से चोटों से जूझ रही हैं.

Jamie Hampton
Jamie Hampton
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:56 PM IST

वॉशिंगटन : 30 साल की इस महिला खिलाड़ी ने पांच आईटीएफ खिताब जीते हैं. बीते पांच साल से वह चोटों से जूझ रही हैं. 2014 और 2015 में 18 महीनों के दौरान उन्होंने छह सर्जरियां कराई थीं जिसमें से दो हिप सर्जरियां भी हैं.

मैंने बीते कुछ वर्षों में कितनी सर्जरियां कराई

हैम्पटन ने टिवटर पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "मैं ये काफी लंबे समय से सोच रही थी. जिन लोगों ने मेरे टेनिस करियर को फॉलो किया है वो जानते हैं कि मैंने बीते कुछ वर्षों में कितनी सर्जरियां कराई हैं. दुर्भाग्यवश वो इतनी सफल नहीं रहीं कि मैं टेनिस में वापसी कर सकूं."

उन्होंने कहा, "इस सच्चाई को मानना, इससे ज्यादा निराशाजनक नहीं हो सकता, टेनिस मेरा पहला प्यार रहा है, हालांकि मुझे न खेले हुए लंबा वक्त हो गया है लेकिन आधिकारिक तौर पर अलविदा कहना काफी दुखदायी है." उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2013 में खेला था और तब से वह लगातार चोटों से जूझ रही थीं.

Jamie Hampton
जैमी हैम्पटन

मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था

उन्होंने लिखा, "बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था लेकिन यह मेरे परिवार, दोस्तों, प्रशिक्षकों, स्पांसर और प्रशंसकों को बिना संभव नहीं हो सकता था." होम्पटन ने कहा कि वो अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव पर काम कर रही हैं जो है एक कॉलेज की शुरुआत करना.

जैमी हैम्पटन ने पेशेवर टेनिस को कहा अलविदा, फैंस के लिए लिखा ये भावुक पोस्ट

वॉशिंगटन : 30 साल की इस महिला खिलाड़ी ने पांच आईटीएफ खिताब जीते हैं. बीते पांच साल से वह चोटों से जूझ रही हैं. 2014 और 2015 में 18 महीनों के दौरान उन्होंने छह सर्जरियां कराई थीं जिसमें से दो हिप सर्जरियां भी हैं.

मैंने बीते कुछ वर्षों में कितनी सर्जरियां कराई

हैम्पटन ने टिवटर पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "मैं ये काफी लंबे समय से सोच रही थी. जिन लोगों ने मेरे टेनिस करियर को फॉलो किया है वो जानते हैं कि मैंने बीते कुछ वर्षों में कितनी सर्जरियां कराई हैं. दुर्भाग्यवश वो इतनी सफल नहीं रहीं कि मैं टेनिस में वापसी कर सकूं."

उन्होंने कहा, "इस सच्चाई को मानना, इससे ज्यादा निराशाजनक नहीं हो सकता, टेनिस मेरा पहला प्यार रहा है, हालांकि मुझे न खेले हुए लंबा वक्त हो गया है लेकिन आधिकारिक तौर पर अलविदा कहना काफी दुखदायी है." उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2013 में खेला था और तब से वह लगातार चोटों से जूझ रही थीं.

Jamie Hampton
जैमी हैम्पटन

मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था

उन्होंने लिखा, "बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था लेकिन यह मेरे परिवार, दोस्तों, प्रशिक्षकों, स्पांसर और प्रशंसकों को बिना संभव नहीं हो सकता था." होम्पटन ने कहा कि वो अपनी जिंदगी के अगले पड़ाव पर काम कर रही हैं जो है एक कॉलेज की शुरुआत करना.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.