ETV Bharat / sports

एमिलिया-रोमाग्ना ओपन: सेरेना ने डेब्यूटेंट लीसा को हराया, वीनस हुई बाहर - सेरेना विलियम्स

सेरेना इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा से भिड़ेंगी, जो दुनिया की पूर्व नंबर-1 युगल खिलाड़ी रही हैं.

Emilia-Romagna Open: Serena beats debutant Lisa, Venus ousted
Emilia-Romagna Open: Serena beats debutant Lisa, Venus ousted
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:47 PM IST

पारमा (इटली): शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सोमवार को इटली की युवा डेब्यूटेंट लीजा पिगाटो को 6-3, 6-2 से हराकर एमिलिया-रोमाग्ना ओपन में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की.

सेरेना इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा से भिड़ेंगी, जो दुनिया की पूर्व नंबर-1 युगल खिलाड़ी रही हैं.

फिलहाल, दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी ने डेनमार्क की क्लारा टॉसन को एक घंटे 25 मिनट में 6-1, 6-3 से हराया.

सेरेना की बड़ी बहन वीनस, जिन्होंने चोट के कारण सीजन का बड़ी हिस्सा गंवाने के बाद पारमा में वाइल्डकार्ड हासिल किया था, स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मीडलोवा के हाथों तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 2-6, 2-6 से हार गईं.

पारमा (इटली): शीर्ष वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सोमवार को इटली की युवा डेब्यूटेंट लीजा पिगाटो को 6-3, 6-2 से हराकर एमिलिया-रोमाग्ना ओपन में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की.

सेरेना इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा से भिड़ेंगी, जो दुनिया की पूर्व नंबर-1 युगल खिलाड़ी रही हैं.

फिलहाल, दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी ने डेनमार्क की क्लारा टॉसन को एक घंटे 25 मिनट में 6-1, 6-3 से हराया.

सेरेना की बड़ी बहन वीनस, जिन्होंने चोट के कारण सीजन का बड़ी हिस्सा गंवाने के बाद पारमा में वाइल्डकार्ड हासिल किया था, स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मीडलोवा के हाथों तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 2-6, 2-6 से हार गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.