होबार्ट: कजाकिस्तान की एलेना रायबाकीना ने चीन की झांग शुआई को हराते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया.
ये रायबाकीना के करियर का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है.
टूर्नामेंट की तीसरी सीड 20 साल की रायबाकीना ने चौथी सीड झांग को एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(7), 6-3 से हराया.इस जीत के बाद रायबाकीना के वर्ल्ड रैंकिंग में 30वें से 26वें स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है. सोमवार को नया रैकिंग जारी होगा. रायबाकीना को ऑस्ट्रेलियन ओपन में 29वीं सीड मिली है.ये भी पढ़े- Australia Open: जोकोविक, फेडरर एक ही हाफ में, हो सकती है सेमीफाइनल में भिड़ंत
इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद कोर्ट पर शानदार वापसी करते हुए उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल का टाइटल अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबलें में सानिया और नाडिया का सामना चीन की जोड़ी शाओ पेंग और शुआई जैंग से हुआ था जिनको 21 मिनट चले मुकाबलें में 6-4, 6-4 से सानिया और नाडिया की जोड़ी ने धूल चटा दी.