ETV Bharat / sports

जोकोविक फिर बने नंबर-1, सोफिया केनिन बनी टॉप 10 का हिस्सा - जोकोविक

जोकोविच के नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अब वर्ल्ड नंबर एक का ताज भी हुआ वहीं सेरेना विलियम्स को पछाड़ते हुए अमेरिका की नंबर एक खिलाड़ी बनी सोफिया केनिन.

djokovic
djokovic
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:51 AM IST

लंदन: रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जोकोविक ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया.

ATP RANKINGS
एटीपी रैकिंग्स

जोकोविक ने पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.

32 साल के जोकोविक अपने 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरूआत करेंगे. इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल नंबर-1 स्थान पर काबिज थे वहीं अब वो स्थान जोकोविच के नाम हो गया है.

नडाल ने पिछले साल चार नवंबर को जोकोविक को हराकर पहला स्थान हासिल किया था. जोकोविक अब स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के शीर्ष पर रिकार्ड 310 सप्ताह के रिकार्ड से ज्यादा पीछे नहीं है.

WTA RANKINGS
डब्लूटीए रैकिंग्स

जोकोविक अगर पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रिकार्ड तोड़ देंगे. नडाल अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल और अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले थीम एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.

WTA RANKINGS
शॉट लगाती सोफिया केनिन
वहीं इसके अलावा डब्लूटीए की महिला रैकिंग्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल की विजयता सोफिया केनिन को डब्लूटीए रैकिंग्स में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सोफिया ने टॉप 10 में धमाकेदार एंट्री करते हुए 7वें स्थान पर कब्जा जमाया है.
sofai kennin Achievments
सोफिया केनिन की उपलब्धियां
21 साल की सोफिया मेलबर्न में डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 1 एश्लेग बार्टी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था. इसी के साथ उन्होंने आठ स्पॉट की छलांग लगाते हुए सीधे 15वों स्थान से 7 वें स्थान पर आ गईं. आपको बता दें कि सोफिया इससे पहले कबी टॉप 10 का हिस्सा नहीं रही थी. इसके अलावा वो अमेरिक में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं अमेरिकन सेनसेशन सेरेना विलियम्स डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 9 पर स्थिर है.

लंदन: रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जोकोविक ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया.

ATP RANKINGS
एटीपी रैकिंग्स

जोकोविक ने पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.

32 साल के जोकोविक अपने 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरूआत करेंगे. इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल नंबर-1 स्थान पर काबिज थे वहीं अब वो स्थान जोकोविच के नाम हो गया है.

नडाल ने पिछले साल चार नवंबर को जोकोविक को हराकर पहला स्थान हासिल किया था. जोकोविक अब स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के शीर्ष पर रिकार्ड 310 सप्ताह के रिकार्ड से ज्यादा पीछे नहीं है.

WTA RANKINGS
डब्लूटीए रैकिंग्स

जोकोविक अगर पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रिकार्ड तोड़ देंगे. नडाल अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है.

पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल और अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले थीम एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.

WTA RANKINGS
शॉट लगाती सोफिया केनिन
वहीं इसके अलावा डब्लूटीए की महिला रैकिंग्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल की विजयता सोफिया केनिन को डब्लूटीए रैकिंग्स में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सोफिया ने टॉप 10 में धमाकेदार एंट्री करते हुए 7वें स्थान पर कब्जा जमाया है.
sofai kennin Achievments
सोफिया केनिन की उपलब्धियां
21 साल की सोफिया मेलबर्न में डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 1 एश्लेग बार्टी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था. इसी के साथ उन्होंने आठ स्पॉट की छलांग लगाते हुए सीधे 15वों स्थान से 7 वें स्थान पर आ गईं. आपको बता दें कि सोफिया इससे पहले कबी टॉप 10 का हिस्सा नहीं रही थी. इसके अलावा वो अमेरिक में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं अमेरिकन सेनसेशन सेरेना विलियम्स डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 9 पर स्थिर है.
Intro:Body:

जोकोविक फिर बने नंबर-1, सोफिया केनिन बनी  टॉप 10 का हिस्सा 

लंदन: रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. जोकोविक ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया.



जोकोविक ने पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.



32 साल के जोकोविक अपने 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रैकिंग में शीर्ष पर 276वें सप्ताह की शुरूआत करेंगे.  इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल नंबर-1 स्थान पर काबिज थे वहीं अब वो स्थान जोकोविच के नाम हो गया है. 



नडाल ने पिछले साल चार नवंबर को जोकोविक को हराकर पहला स्थान हासिल किया था. जोकोविक अब स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के शीर्ष पर रिकार्ड 310 सप्ताह के रिकार्ड से ज्यादा पीछे नहीं है. 



जोकोविक अगर पांच अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रिकार्ड तोड़ देंगे. नडाल अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है. 



पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल और अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले थीम एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. 

वहीं इसके अलावा डब्लूटीए की महिला रैकिंग्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल की विजयता सोफिया केनिन को डब्लूटीए रैकिंग्स में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सोफिया ने टॉप 10 में धमाकेदार एंट्री करते हुए 7वें स्थान पर कब्जा जमाया है.  

21 साल की सोफिया मेलबर्न में डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 1 एश्लेग बार्टी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था. इसी के साथ उन्होंने आठ स्पॉट की छलांग लगाते हुए सीधे 15वों स्थान से 7 वें स्थान पर आ गईं. आपको बता दें कि सोफिया इससे पहले कबी टॉप 10 का हिस्सा नहीं रही थी. 

इसके अलावा वो अमेरिक में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं अमेरिकन सेनसेशन सेरेना विलियम्स डब्ल्यूटीए रैकिंग्स में वर्ल्ड नंबर 9 पर स्थिर है.  

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.