मुंबई: ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुने गए टेनिस खिलाड़ी और कोच नितिन कीर्तने भविष्य में चैम्पियन तैयार करने पर ध्यान देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं यहां मध्य रेलवे का कर्मचारी हूं और टेनिस में सक्रिय हूं. युवाओं के साथ अभ्यास करता हूं. आने वाले समय में खेल में योगदान देने के और प्रयास करूंगा, मैं महाराष्ट्र और पुणे को और चैम्पियन देना चाहता हूं . यह काफी अहम है."
उन्होंने कहा, "मैं एआईटीए और एमएसएलटीए से जुड़कर काम करना चाहूंगा .
गौरतलब है कि कीर्तने ने 1998 एशियाई खेल में कांस्य और कोलकाता में 1996 में पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.