ETV Bharat / sports

भविष्य में चैम्पियन देना चाहते हैं ध्यानचंद पुरस्कार विजेता कीर्तने - ध्यानचंद

टेनिस कोच नितिन कीर्तने ने कहा है कि, 'आने वाले समय में खेल में योगदान देने का और प्रयास करूंगा.'

कीर्तने
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:01 PM IST

मुंबई: ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुने गए टेनिस खिलाड़ी और कोच नितिन कीर्तने भविष्य में चैम्पियन तैयार करने पर ध्यान देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं यहां मध्य रेलवे का कर्मचारी हूं और टेनिस में सक्रिय हूं. युवाओं के साथ अभ्यास करता हूं. आने वाले समय में खेल में योगदान देने के और प्रयास करूंगा, मैं महाराष्ट्र और पुणे को और चैम्पियन देना चाहता हूं . यह काफी अहम है."

नितिन कीर्तने
नितिन कीर्तने

उन्होंने कहा, "मैं एआईटीए और एमएसएलटीए से जुड़कर काम करना चाहूंगा .

गौरतलब है कि कीर्तने ने 1998 एशियाई खेल में कांस्य और कोलकाता में 1996 में पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

मुंबई: ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुने गए टेनिस खिलाड़ी और कोच नितिन कीर्तने भविष्य में चैम्पियन तैयार करने पर ध्यान देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "मैं यहां मध्य रेलवे का कर्मचारी हूं और टेनिस में सक्रिय हूं. युवाओं के साथ अभ्यास करता हूं. आने वाले समय में खेल में योगदान देने के और प्रयास करूंगा, मैं महाराष्ट्र और पुणे को और चैम्पियन देना चाहता हूं . यह काफी अहम है."

नितिन कीर्तने
नितिन कीर्तने

उन्होंने कहा, "मैं एआईटीए और एमएसएलटीए से जुड़कर काम करना चाहूंगा .

गौरतलब है कि कीर्तने ने 1998 एशियाई खेल में कांस्य और कोलकाता में 1996 में पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

Intro:Body:

मुंबई: ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुने गए टेनिस खिलाड़ी और कोच नितिन कीर्तने भविष्य में चैम्पियन तैयार करने पर ध्यान देना चाहते हैं.



उन्होंने कहा, "मैं यहां मध्य रेलवे का कर्मचारी हूं और टेनिस में सक्रिय हूं. युवाओं के साथ अभ्यास करता हूं. आने वाले समय में खेल में योगदान देने के और प्रयास करूंगा, मैं महाराष्ट्र और पुणे को और चैम्पियन देना चाहता हूं . यह काफी अहम है."



उन्होंने कहा, "मैं एआईटीए और एमएसएलटीए से जुड़कर काम करना चाहूंगा .



गौरतलब है कि कीर्तने ने 1998 एशियाई खेल में कांस्य और कोलकाता में 1996 में पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.