ETV Bharat / sports

डेविस कप: भारत को आसान ड्रॉ, सितंबर में फिनलैंड से होगा मुकाबला

भारत टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप में फिनलैंड से सितंबर में खेलेगा. इस मुकाबलें में जो जितेगा वो टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगा.

डेविस कप
डेविस कप
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: भारत को शुक्रवार को हुए ड्रॉ में डेविस कप विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए सितंबर में फिनलैंड से भिड़ना है.

भारत को डेविस कप क्वॉलिफायर में क्रोएशिया से 1-3 से हार मिली थी जबकि फिनलैंड ने विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में मेक्सिको को 3-2 से हराया था.

भारत के लिए क्रोएशिया के खिलाफ एकमात्र मुकाबला लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर को 6-3, 6-7, 7-5 से हराया. ये मुकाबला दो घंटे 21 मिनट चला.

भारत को मिला आसान ड्रॉ
भारत को मिला आसान ड्रॉ

46 साल के पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की. पेस ने कहा था कि वह इस साल के अंत में अपने 30 साल लम्बे करियर को विराम देंगे. पेस ने 2020 सत्र के बाद संन्यास की घोषणा की है जिससे यह उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला हो सकता है

सितंबर में होने वाला ये मुकबाला भारत के लिए आसान हो सकता है क्योकि फिनलैंड का कोई भी एकल खिलाड़ी शीर्ष 100 में शामिल नहीं है. भारतीय कप्तान रोहित राजपाल भी इस बात को मानते हैं लेकिन साथ ही वह सतर्क रहने की भी बात करते हैं.

भारतीय डेविस कप टीम
भारतीय डेविस कप टीम

राजपाल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां यह हमारे लिए आसान ड्रॉ है, लेकिन डेविस कप विश्व ग्रुप में कोई भी टीम आसान नहीं है. हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम अगले चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगे. इस मुकाबले का विजेता डेविस कप क्वॉलिफायर में पहुंच जाएगा."

नई दिल्ली: भारत को शुक्रवार को हुए ड्रॉ में डेविस कप विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए सितंबर में फिनलैंड से भिड़ना है.

भारत को डेविस कप क्वॉलिफायर में क्रोएशिया से 1-3 से हार मिली थी जबकि फिनलैंड ने विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में मेक्सिको को 3-2 से हराया था.

भारत के लिए क्रोएशिया के खिलाफ एकमात्र मुकाबला लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने मेट पेविक और फ्रांको स्कुगोर को 6-3, 6-7, 7-5 से हराया. ये मुकाबला दो घंटे 21 मिनट चला.

भारत को मिला आसान ड्रॉ
भारत को मिला आसान ड्रॉ

46 साल के पेस ने डेविस कप युगल में 45वीं जीत हासिल की. पेस ने कहा था कि वह इस साल के अंत में अपने 30 साल लम्बे करियर को विराम देंगे. पेस ने 2020 सत्र के बाद संन्यास की घोषणा की है जिससे यह उनका आखिरी डेविस कप मुकाबला हो सकता है

सितंबर में होने वाला ये मुकबाला भारत के लिए आसान हो सकता है क्योकि फिनलैंड का कोई भी एकल खिलाड़ी शीर्ष 100 में शामिल नहीं है. भारतीय कप्तान रोहित राजपाल भी इस बात को मानते हैं लेकिन साथ ही वह सतर्क रहने की भी बात करते हैं.

भारतीय डेविस कप टीम
भारतीय डेविस कप टीम

राजपाल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां यह हमारे लिए आसान ड्रॉ है, लेकिन डेविस कप विश्व ग्रुप में कोई भी टीम आसान नहीं है. हमारे पास तैयारी के लिए काफी समय है, मुझे पूरा भरोसा है कि हम अगले चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगे. इस मुकाबले का विजेता डेविस कप क्वॉलिफायर में पहुंच जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.